Varanasi News : सांसद कंगना राणावत के बयान को लेकर किसानों में आक्रोश, निकाला मार्च

UPT | विरोध-प्रदर्शन करते लोग

Aug 27, 2024 01:52

भारतीय जनता पार्टी की मंडी से सांसद कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर वाराणसी में किसानों में आक्रोश देखा गया। इसके विरोध में...

Varanasi News : भारतीय जनता पार्टी की मंडी से सांसद कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर वाराणसी में किसानों में आक्रोश देखा गया। इसके विरोध में किसानों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान मांग की गई कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद कंगना राणावत का सदस्यता खत्म कर उस पर कड़ी कार्रवाई करें।

मार्च निकालकर जताया विरोध
वाराणसी के मोहनसराय के बैरवन में किसानो ने दिल्ली किसान अंदोलन को लेकर भाजपा सांसद कंगना राणावत के अपमानजनक बयान के खिलाफ आक्रोश मार्च किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में निकाला। विनय राय ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि अन्नदाता के हक अधिकार के लिये दिल्ली किसान अंदोलन को लेकर कंगना की बार बार टिप्पणी ये सिद्ध कर रही है कि वे देश के पालनहार अन्नदाता का या तो मजाक में ले रही हैं या वे मानसिक बिमारी की शिकार हैं। उनका सांसद बने रहना लोकसभा की गरिमा के विपरीत है। 

यह लोग रहे मौजूद
आक्रोश मार्च में प्रमुख रूप से कृष्ण प्रसाद पटेल, अमलेश पटेल, प्रेम शाह, विजय नारायण वर्मा, मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, उदय प्रताप पटेल, जगमन्नी देवी, विजय गुप्ता, रमेश पटेल, अंशु उपाध्याय, छन्नी देवी, सुनीता देवी, अर्चना पटेल, निर्मला देवी, दुलारी, चमेली देवी, मनभावती देवी सहित इत्यादि किसान शामिल थे।

Also Read