Varanasi News : ज्ञानवापी में सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज, वाराणसी बंद का मुस्लिम क्षेत्रों में दिखा असर

UPT | जुमें को नमाज भरी सुरक्षा

Feb 02, 2024 15:44

वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी व्यास जी दक्षिणी तहखाना में पूजा पाठ के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा इसका विरोध किया जा रहा...

Varanasi News : वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी व्यास जी दक्षिणी तहखाना में पूजा पाठ के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी द्वारा एक पत्र जारी कर वाराणसी बंद करने की अपील की गई है । वहीं, पूरे मामले को लेकर प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया था। इसके बाद आज हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला जज के आदेशों के पक्ष में फैसला देते हुए पूजा पाठ जारी रखने का आदेश दिया है।
 
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित व्यास जी दक्षिणी तहखाना में 31 साल पूजा- पाठ करने का आदेश बुधवार को दिया था। जिसको हिंदू पक्ष अपनी बहुत बड़ी जीत मान रही है। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ट्रस्ट द्वारा आम भक्तों को पूजा पाठ करने के लिए दर्शन शुरू कर दिया है। पूरे मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया ने विरोध दर्ज कराया है उन्होंने कहा कि मस्जिद परिसर में पूजा पाठ नहीं किया जा सकता है। इसके विरोध में अंजुमन इंतजाम या मस्जिद कमेटी द्वारा एक पत्र जारी कर शुक्रवार को वाराणसी बंद रखने की अपील की गई है। जिसके कारण वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र नई सड़क, दालमंडी, मदनपुर, जैतपुर, लोहता, बजरडीहा एवं नदेसर आदि क्षेत्र में दुकान बंद है। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रही है।

ज्ञानवापी परिसर में जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को हजारों की संख्या नमाजी उमड़े है। विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन, पीएसी, आरएएफ इत्यादि फोर्स लगाए गए हैं। इसको लेकर वाराणसी में अलर्ट जारी किया गया है। मुस्लिम समुदाय के लोग कुछ भी बोलने से बचते आ रहे है।

Also Read