Ghazipur News : एसडीएम ने मतदाताओं को किया जागरूक, वोटर हेल्पलाइन ऐप का प्रयोग करने की जानकारी दी

UPT | स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीएम

Apr 09, 2024 22:04

लोकसभा चुनाव के तहत स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत बाबा रामदेव स्मारक डिग्री कॉलेज मोलनापुर बरतर मुहम्मदाबाद में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्ष...

Short Highlights
  • सी-विजिल ऐप के माध्यम से  शिकायत करने के तरीकों की जानकारी दी गई
  • लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhyay) : लोकसभा चुनाव के तहत स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत बाबा रामदेव स्मारक डिग्री कॉलेज मोलनापुर बरतर मुहम्मदाबाद में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी के निर्देशन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

वोटर हेल्पलाइन ऐप का प्रयोग करने की दी जानकारी 
सभा को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने 1 जून-2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आवाहन किया। इस क्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं वोटरलिस्ट में नाम देखने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का प्रयोग करने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सी-विजिल ऐप के माध्यम से  शिकायत करने के तरीकों की जानकारी दी गई।

ये लोग रहे मौजूद
 इस अवसर पर दीनानाथ साहनी खंड शिक्षा अधिकारी, मुकेश गुप्ता, कॉलेज के प्रबधक संजय कुशवाहा, विजय कुमार एवं समस्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाया गया।

Also Read