करोड़ों के पटाखों का भंडार जब्त : छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

UPT | करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त।

Oct 05, 2024 00:17

वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया।

Varanasi News : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद, वाराणसी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया, जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। पुलिस ने गोदाम के केयरटेकर रामबिलास यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि गोदाम मालिक सैय्यद शाबी अली की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस ने गोदाम का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की है।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ागांव के थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 35,314 किलोग्राम पटाखे अवैध रूप से स्टोर पाए गए, जबकि लाइसेंस के अनुसार गोदाम में केवल 15,000 किलोग्राम पटाखों के भंडारण की अनुमति थी। इसके अतिरिक्त, गोदाम में फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं थे, जिससे आग लगने का बड़ा खतरा था।

भंडारण सीमा से अधिक पटाखों का अवैध स्टॉक मिला 
गोदाम में सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन देखने को मिला। यहां भंडारण सीमा से अधिक पटाखों का अवैध स्टॉक, नाबालिगों की मौजूदगी, पटाखों पर उचित चेतावनी लेबल की कमी, और आग बुझाने के उपकरणों की अनुपस्थिति पाई गई। साथ ही, बिजली की वायरिंग भी अनियमित और खतरनाक स्थिति में थी।

तत्काल गोदाम को सील कर दिया
पुलिस ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया और जब्त किए गए 35,314 किलोग्राम पटाखों को अपने कब्जे में ले लिया। केयरटेकर रामबिलास यादव के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अन्य पटाखा गोदाम संचालकों को भी चेतावनी दी है कि उनके गोदामों का निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस की सतर्कता से संभावित बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता मिली है। 

Also Read