कांवड़ यात्रा को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयान : कहा-हिंदू, मुस्लिम सभी भगवान शंकर को जल चढ़ाएं, जानिए बरेली हिंसा को लेकर क्या बोले...

UPT | Omprakash Rajbhar

Jul 24, 2024 23:15

योगी सरकार में कोई भी बवाल करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात वर्षों से उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है, हालांकि कभी-कभी छिटपुट घटनाएं...

Short Highlights
  • ओमप्रकाश राजभर ने बरेली में हुई हिंसा की घटना पर बयान दिया 
  • कांवड़ियों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक अपनी यात्रा पूरी करें
  • पेपर लीक केस के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया
Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बरेली में हुई हिंसा की घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है और सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि योगी सरकार में कोई भी बवाल करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात वर्षों से उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है, हालांकि कभी-कभी छिटपुट घटनाएं हो जाती हैं।

कांवड़ियों से की अपील
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग भगवान शंकर पर जल चढ़ाएं और प्रेम से रहें। यह टिप्पणी उन्होंने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के मौके पर की, जो एक साथ चल रहे हैं। राजभर ने कांवड़ियों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक अपनी यात्रा पूरी करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई रास्ते में गड़बड़ी करता है तो उससे शांति से निपटें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार कांवड़ियों के साथ है। इसी प्रसंग में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से भी अपील की कि वे भी भगवान शंकर को जल चढ़ाएं, सभी भगवान एक ही हैं।

पेपर लीक मामले पर नहीं कि बात
राजभर ने देश भर के कांवड़ियों और मोहर्रम मना रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। उन्होंने "ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान" का संदेश देते हुए धार्मिक एकता पर जोर दिया। इस दौरान उनके साथ उनके विधायक बेदी राम भी मौजूद थे, हालांकि पेपर लीक केस में बेदी राम के बारे में पूछे गए सवालों को राजभर ने टाल दिया।

Also Read