Jaunpur News : गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध, वकीलों ने प्रदर्शन कर दिया अल्टीमेटम...

UPT | गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते वकील।

Nov 08, 2024 15:24

गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश के कई जनपदों में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ने मांग की है कि...

Jaunpur News : गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश के कई जनपदों में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ने मांग की है कि वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में न्यायिक जांच कराई जाए। 21 नवंबर तक गाजियाबाद के जिला जज के ट्रांसफर की मांग की गई है। मांगें पूरी न होने पर 22 नवंबर को आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

ये है मुख्य मांगें
जौनपुर के वकीलों ने एडवोकेट घनश्याम सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। एडवोकेट घनश्याम सिंह ने कहा कि प्रदेश के वकीलों की मांग है कि गाजियाबाद के जिला जज का तत्काल तबादला किया जाय और मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। जिस तरह से जिला जज ने पुलिस बुलाकर वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया है, उसका सभी वकील निंदा करते हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो वकील शामिल रहे।

Also Read