Varanasi News : पीएम के संसदीय कार्यालय में राज्यमंत्री ने की जनसुनवाई, अफसरों को दिए ये निर्देश...

UPT | वित्त राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने की जनसुनवाई।

Oct 26, 2024 13:40

यूपी के वित्त राज्यमंत्री सुरेश खन्ना एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री सुरेश खन्ना के सामने...

Varanasi News : यूपी के वित्त राज्यमंत्री सुरेश खन्ना एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री सुरेश खन्ना के सामने रखीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

डेढ़ घंटे तक लोगों ने सुनाईं समस्याएं
वित्त राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में करीब डेढ़ घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कराया गया, ताकि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो सके। जनसुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आने वाली समस्याओं में लोगों की निजी और सार्वजनिक समस्याएं होती हैं। हमारी पूरी कोशिश होती है कि न्यायसंगत तरीके से इन समस्याओं को हल कराया जाए। 

आजमगढ़ से आईं डॉ. प्रतिमा सिंह
जनसंपर्क कार्यालय में आजमगढ़ से आईं डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने भी अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने उनकी समस्या को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इससे वह काफी खुश दिखीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनसंपर्क कार्यालय में हमने अपनी समस्या से राज्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी न्यायसंगत होगा, वह जरूर किया जाएगा। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी जनसुनवाई की। उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं और उसके निराकरण का आश्वासन दिया।

Also Read