Varanasi News : वाराणसी के घाटों पर एल्विश यादव के विरोध में चस्पा पोस्टर, काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP ट्रीटमेंट का हुआ विरोध

UPT | एल्विश यादव के खिलाफ़ पोस्टर चस्पा करते अधिवक्ता

Jul 26, 2024 21:46

यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर काशी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचाने का आरोप अधिवक्ताओं...

Varanasi News : यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर काशी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचाने का आरोप अधिवक्ताओं ने लगाकर विरोध दर्ज कराया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाने और वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने को लेकर शुक्रवार को वाराणसी के घाटों पर अधिवक्ता दीपक राजवीर सिंह ने एल्विश यादव के खिलाफ पोस्टर चस्पा किया है।

भोलेनाथ को सांप पसंद है, सांपों के जहर का सौदागर नहीं
बीजेपी नेता एवं अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने वाराणसी के घाट पर एल्विश यादव के खिलाफ पोस्टर चस्पा किया। जिसमें लिखा है कि "भोलेनाथ को सांप पसंद है, सांपों के जहर का सौदागर नहीं" उन्होंने मांग की है की हमारे आराध्य काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी  ट्रीटमेंट की हो जांच संबंधित पर कार्यवाही हो।

जांच कर संबंधित लोगों पर कार्यवाही की जाएं
दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि सांपों के जहर के सौदागर एल्विश यादव को मंदिर प्रशासन द्वारा वीआईपी ट्रीटमेंट दिया हुआ तस्वीरों के माध्यम से दिख रहा है। राजवीर सिंह ने आगे कहा कि जहां पर ये तस्वीर ली गई है। वहां पर कोई सामान्य व्यक्ति कलम क्या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज नहीं ले कर जा सकता है। ऐसे क्षेत्र में वीआईपी ट्रीटमेंट सांपों के जहर के सौदागर को दिया गया है। जिसमें अर्चक महोदय दिख रहे हैं। यह मंदिर प्रशासक की बहुत बढ़ी चूंक है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के अतिरिक्त जो ये नई व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है, इनकी जांच की जाएं। माननीय एवं महामहिम बनाने का जो प्रयास किया गया है उसकी जांच कर संबंधित लोगों पर कार्यवाही की जाएं।

Also Read