बदलता उत्तर प्रदेश : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनेगा रोजगार का हब, जानें कैसे पलायन रोकेगा औद्योगिक गलियारा

UPT | पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

Nov 13, 2024 18:09

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की योजना है, जिससे पश्चिम यूपी की तरह पूर्वांचल भी तेजी से विकसित होगा। गाजीपुर में 447.9829 हेक्टेयर में औद्योगिक गलियारा बन रहा है...

Varanasi News : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की योजना है, जिससे पश्चिम यूपी की तरह पूर्वांचल भी तेजी से विकसित होगा। गाजीपुर में 447.9829 हेक्टेयर में औद्योगिक गलियारा बन रहा है। इससे पूर्वांचल के कामगारों को दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना और दक्षिण भारत का रुख नहीं करना पड़ेगा। जो लोग महानगरों में काम कर रहे हैं, वे अपने घर लौट सकेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनने के बाद रोजगार और उद्योग-व्यापार का बड़ा हब यहां स्थापित होगा।

13 गांवों की जमीन अधिग्रहीत
औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में 13 गांवों की 447.9829 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। किसानों को इस जमीन का मुआवजा भी दिया जा रहा है। यूपीडा की ओर से एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक पार्क, क्लस्टर, वेयरहाउस, आधुनिक मंडी, पैकेजिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल पार्क, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ट्रांसपोर्ट और अन्य कई नई इकाइयों की स्थापना की योजना है।



इन जिलों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की ओर से गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। औद्योगिक गलियारा बनने के बाद निवेशकों के लिए जमीन की कोई कमी नहीं आएगी। इसके साथ ही, पूर्वांचल के कामगारों को अन्य प्रदेशों में काम करने के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। इस परियोजना से वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर के साथ-साथ आसपास के और अन्य जिलों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा, लखनऊ और आगरा से भी जुड़ाव होगा।

पलायन को रोकने में मिलेगी मदद
अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया समेत पूर्वांचल के लगभग ढाई लाख कामगार महानगरों में अपने हुनर का लोहा मंवा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जब ये कामगार घर लौटे, तो कुछ ने यहीं पर अपना रोजगार शुरू किया। हालांकि, मनमुताबिक काम नहीं मिलने पर कुछ फिर से परदेस लौट गए। ऐसे कामगारों को औद्योगिक गलियारा में स्थापित होने वाली इकाइयों में आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

किसानों को मिल रहा मुआवजा
गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है, जिसे यूपीडा (यूपी डेवलपमेंट अथॉरिटी) बना रही है। इस परियोजना के तहत किसानों को उनकी ज़मीन का मुआवजा भी दिया जा रहा है। निश्चित रूप से, इससे पूर्वांचल में रोजगार के हजारों अवसर खुलेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा।

Also Read