सारनाथ में चल रहा था जुए का खेल : 41 लाख लेकर फरार हो गया पुलिसकर्मी, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

UPT | रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट्स

Nov 10, 2024 13:16

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में बीते गुरुवार की रात जुए की अड़ी से पुलिस इंस्पेक्टर और एक अन्य व्यक्ति द्वारा 41 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी वायरल हो गई।

Varanasi News : वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में बीते गुरुवार की रात जुए की अड़ी से पुलिस इंस्पेक्टर और एक अन्य व्यक्ति द्वारा 41 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी वायरल हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। डीसीपी वरुणा को जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। वहीं, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर निशाना साधा है।

रात में आए थे दो लोग
अपार्टमेंट के एक गार्ड के अनुसार, 7 नवंबर की रात एक वाहन में दो लोग आए थे। एक युवक सफेद शर्ट में था, जबकि उसके साथ एक निरीक्षक भी थे। सफेद शर्ट पहने युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताते हुए वाहन को लिफ्ट के सामने रोक लिया। दोनों 12:25 बजे लिफ्ट से ऊपर गए और लगभग 1:20 बजे दो काले रंग के बैग के साथ वापस लौटे। इसके बाद वे वहां से चले गए।

सोशल मीडिया पर हुई चर्चा
वहीं, शनिवार को सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि दोनों 41 से 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। हालांकि, यूपी टाइम्स ने इन वायरल सूचनाओं की पुष्टि नहीं की है। इस मामले पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि उनके पास इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। फिर भी, सूचनाओं के आधार पर डीसीपी वरुणा जोन को जांच के आदेश दिए गए हैं।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी तो नहीं बनी, लेकिन लगता है फिल्म की रियल लोकेशन पर शूटिंग शुरू हो गई है। सारनाथ की एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग में हाई-प्रोफाइल जुए का खेल चल रहा था, जिसमें हाई-प्रोफाइल तरीके से एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फिल्म का क्लाइमेक्स यह है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के पास हुई इस वारदात में असली हिस्सेदारी किसकी होगी? इस रहस्य को जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म: वर्दीवाला लुटेरा।'

Also Read