UP Latest News : अयोध्या में दो दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री ने आज दिगंबर अखाड़ा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। ओलंपिक से भारत के लिए बेहद चौंकाने वाली और निराशाजनक खबर है। पूरा देश भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट से स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन अब यह ऐतिहासिक मुकाम पूरा नहीं हो पाएगा। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : बांग्लादेश हिंसा पर भड़के सीएम योगी, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Aug 07, 2024 19:01
Aug 07, 2024 19:01
अयोध्या में दो दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री ने आज दिगंबर अखाड़ा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजन, अर्चन और पौधरोपण भी किया और साधु-संतों के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि भारत का आस-पड़ोस जल रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
विनेश फोगाट वजन बढ़ने पर ओलंपिक से बाहर
पेरिस ओलंपिक से भारत ने लिए बेहद चौंकाने वाली और निराशाजनक खबर है। पूरा देश भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट से स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन अब यह ऐतिहासिक मुकाम पूरा नहीं हो पाएगा। वजन ज्यादा होने के कारण विनेश को फाइनल मुकाबला लड़ने से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। उनका वजन निर्धारित से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
विनेश फोगाट पर क्या बोले बृजभूषण के बेटे
वजन बढ़ने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से महिला पहलवान विनेश फोगाट के बाहर हो जाने पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के दानों बेटों की प्रतिक्रिया सामने आई है। बृजभूषण के बेटे और गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सोशल मीडिया में इस पर टिप्पणी की है। वहीं सांसद के बेटे करण ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में अपनी राय रखी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
विनेश फोगाट के समर्थन में बोले सीएम योगी
बुधवार की सुबह पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका लेकर आई। मंगलवार की शाम जब भारत ओलंपिक में विनेश फोगाट की जीत का जश्न मना रहा था, अगले दिन ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन उनके अयोग्य होने की खबर ने सभी को निराश कर दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
विनेश फोगाट की अयोग्यता पर अखिलेश ने जताया संदेह
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो चुकी हैं। विनेश का वजन 50 किलोग्राम वर्ग में 100 ग्राम ज्यादा आ गया है। ओलंपिक के नियमों के मुताबिक, विनेश अब किसी भी मेडल की हकदार नहीं है। इस पूरे मसले पर जहां पूरे देश में निराशा है, वहीं राजनैतिक व्यक्तियों की टिप्पणी आना भी शुरू हो गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन गिरोह का शूटर ढेर
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक बड़ी कार्रवाई में एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश पंकज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। यह घटना बुधवार की तड़के लगभग 5:20 बजे फरह थाना क्षेत्र में हुई। पंकज यादव मऊ जिले के तहिरापुर गांव का रहने वाला था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने काटा 30 हजार रुपये का चालान
नोएडा में रील्स का एक अलग ही क्रेज है। चंद लाइक्स और फेम के चलते युवा बेतुके वीडियो बनाते नजर आते हैं। सड़क को स्टंट का अड्डा बनाने वाले युवाओं के लिए नोएडा में ये आम बात है। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काट देती है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये चालान काफी है? नोएडा से फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक सनरूफ से निकलकर स्टंट कर रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
भाई ने सड़क पर गला दबाकर मार डाला
मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के गांव नगला शेखू में बुधवार को हरियाली तीज के दिन ऑनर किलिंग की घटना से सनसनी फैल गई। गांव में हरियाली तीज पर्व मनाया जा रहा था। इसी बीच एक भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी किशोरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। गांव में ऑनर किलिंग की इस घटना से सनसनी फैल गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
14 Sep 2024 04:46 PM
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2024 के सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। UPSC CSE मेन्स 2024 परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी और इसके विभिन्न पेपर 28 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें