यूपी@7 : ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने किया हंगामा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने किया हंगामा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Aug 02, 2024 19:02

UP Latest News : सावन की शिवरात्रि और जुमे की नमाज के अवसर पर वाराणसी में शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने सड़कों पर एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मेरठ औघड़नाथ मंदिर में शुरू हुआ कांवड़ियों का जलाभिषेक। नजूल संपत्ति विधेयक मामले में प्रवर समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Aug 02, 2024 19:02

ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने किया हंगामा
सावन की शिवरात्रि और जुमे की नमाज के अवसर पर वाराणसी में शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ज्ञानवापी के बाहर 500 से अधिक नमाजियों ने सड़कों पर एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने से मना कर दिया और काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित अस्थायी गेट के चौखट को हटाने की मांग की। नमाजियों का कहना है कि जब तक चौखट हटाया नहीं जाता, वे नमाज नहीं पढ़ेंगे। इस दौरान, नमाजियों और पुलिस के बीच थोड़ी झड़प भी हुई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 150 करोड़ जारी
योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। यह धनराशि क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा देने के लिए जिलों की मांग पर जारी की गई है। जिसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी के उपनाम पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की ओर से जवाब दाखिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में निगरानी याचिका पर जवाब दाखिल किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर किए गए परिवाद को निचली अदालत द्वारा खारिज करने के आदेश को चुनौती दी गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने इस याचिका की सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है। राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल द्वारा जवाब दाखिल करने के बाद उठाया गया है। उन्होंने वादी दिलीप श्रीवास्तव के वकील राजेश श्रीवास्तव और प्रवीण सिंह को जवाब की प्रति उपलब्ध कराई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रवर समिति दो महीने में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक-2024 को लेकर योगी सरकार के बैकफुट में आने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ये सवाल उठ रहा है​ कि आखिर इस विधेयक को इतनी जल्दबाजी में लाने की  क्या जरूरत थी? जब विधान परिषद में इसे प्रवर समिति के हवाले किया गया तो उससे पहले इस पर गहराई से मंथन क्यों नहीं​ किया गया। जिस तरह से भाजपा के ही विधायकों ने इसका विरोध किया, उससे सदन में सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। अगर विधायकों की राय पहले ही ले ली गई होती तो इस तरह के हालात नहीं बनते। सहयोगी दलों की नाराजगी का भी मुद्दा नहीं बनता। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम का नजूल विधेयक फिजूल!
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नजूल संपत्ति विधेयक पारित होने के बाद हंगामा मचा हुआ है। योगी सरकार के अपने ही विधायक विधेयक का विरोध कर रहे हैं। सदन में बुधवार को पारित हुए इस विधेयक के बाद यूपी की सियासत में हंगामा मचा हुआ है। नजूल विधेयक को केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने फिजूल बताया है। वहीं राजा भैया ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की जमीन पर बना है, क्या उसे भी हटवा देंगे। आइये जानते हैं कि क्या है यह विधेयक और इसको लेकर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है?
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बरेली में नजूल भूमि पर कब्जों का मायाजाल
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश नजूल सम्पत्ति, 2024 विधेयक को पारित कर लिया। मगर, इस विधेयक को लेकर बीजेपी के अपने विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के विधायकों से लेकर निर्दलियों ने भी विरोध किया है। उनका कहना है कि लोग सड़कों पर आ जाएंगे और हाहाकार मच जाएगा। हालांकि, विधान परिषद में विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का फैसला हुआ है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मेरठ औघड़नाथ मंदिर में शुरू हुआ कांवड़ियों का जलाभिषेक
मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में दोपहर 3 बजे के बाद से कांवड़ियों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया है। आज दोपहर तक करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुगण औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर चुके हैं। औघड़नाथ मंदिर में कांवड़ियों का जलाभिषेक से पहले एटीएस ने मंदिर परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। मंदिर परिसर के बाहर हजारों कांवड़िया अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान दिया है। जिसमें मौलाना ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम समुदाय को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा रखें और धैर्य बनाए रखें। मौलाना ने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय को न्याय की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय इस मामले में उचित और निष्पक्ष निर्णय देगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लिफ्ट हादसों की राजधानी गौतम बुद्ध नगर
नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने की घटनाओं में तेजी आई है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं। हाल ही में, एक 7 वर्षीय बच्चा लिफ्ट में फंस गया, जिसे एक निवासी ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में आज एक डिलीवरी बॉय करीब 17 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा और उसे तब बचाया जा सका जब उसने किसी तरह ऑर्डर देने वाले को कॉल किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शिवरात्रि के दिन दो कांवड़ियों की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिवरात्रि के दिन कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना घट गई। घटना में कांवड़ लेकर जा रहे दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों ने बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, कुशीनगर से दो जालसाज गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायबरेली में फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच कर रही एटीएस टीम ने कुशीनगर से दो जालसाजों को हिरासत में लिया है। यूपी एटीएस के आने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सबसे पहले, एटीएस टीम ने कुशीनगर के तरयासुजान थाने के भावपुर में सीएसपी चला रहे संजीव सिंह को हिरासत में लिया। इसके बाद, टीम ने विशुनपुरा सीएचसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात सतीश सोनी को गिरफ्तार किया। यूपी एटीएस की टीम दोनों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

30 Oct 2024 06:32 PM

नेशनल दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद : केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें