Agra News : दिल्ली एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आगरा के दवा बाजार में डाली रेड, दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार

UPT | एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

Jul 26, 2024 23:07

आगरा का दवा बाजार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दो दिन पूर्व पंजाब पुलिस ने आगरा की दवा बाजार में रेड डाली थी। वहीं गुरुवार को दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स फोर्स द्वारिका ने अवैध कारोबार के मामले में...

Agra News : आगरा का दवा बाजार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दो दिन पूर्व पंजाब पुलिस ने आगरा की दवा बाजार में रेड डाली थी। वहीं गुरुवार को दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स फोर्स द्वारिका ने अवैध कारोबार के मामले में फुव्वारा बाजार में दबिश दी। बताया जा रहा है कि फवारा बाजार से दिल्ली के बाजारों में भारी संख्या में नशे की दवाओं की सप्लाई की जा रही है। गुरुवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क ने दबिश दी। आगरा पुलिस के सहयोग दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। कारोबारियों की फार्म से तीन डिब्बे नशे की दवाई भी बरामद की गई हैं। पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स की टीम दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।    दो दिन पहले एक सप्लायर गिरफ्तार थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुसार दिल्ली में नशे की दवाओं की बिक्री की गई थी। दिल्ली एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारिका ने दो दिन पहले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उससे लाखों की नशे की दवाएं बरामद की गईं है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आगरा के फुव्वारा बाजार के कारोबारियों से दवा लेकर दिल्ली पहुंचा था। इस पर एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स, पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार को आरोपी को लेकर आई और उनसे संपर्क किया।   दवाओं के 3 डिब्बे बरामद, एक डिब्बे में 600 गोलियां दिल्ली द्वारका की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने कोतवाली पुलिस के साथ फुव्वारा बाजार स्थित मुबारक महल मार्केट में शिव कृपा फार्मा पर डमी ग्राहक बनकर पुलिस टीम पहुंची। फर्म बाराभाई गली, बेलनगंज निवासी अमित और सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। पुलिस टीम को व्यापारियों ने नशे की दवा उपलब्ध करा दी। इस पर पुलिस ने दोनों व्यापारियों को पकड़ लिया। उन्हें थाना कोतवाली ले आई। दिल्ली पुलिस की सेल आरोपी व्यापारियों से पूछताछ कर रही है। उनसे 3 डिब्बे दवाओं के बरामद किए गए। एक डिब्बे में दवा की 600 गोलियां हैं। उधर, दिल्ली की नारकोटिक्स टास्क फोर्स और आगरा पुलिस की कार्रवाई से बाजार में सनसनी फैल गई और दुकानदारों के शटर धड़ाधड़ गिरते गए। दवा व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों को आशंका थी कि कुछ दुकानदारों पर छापेमार कार्रवाई की जा सकती है, सभी ने दुकानों का शटर गिराना उचित समझा। अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानों के शटर डालकर भागते हुए दिखाई दिए।     आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई वहीं इस मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स दिल्ली और आगरा पुलिस की कार्रवाई के बाद व्यापारी एकजुट होकर थाना कोतवाली पहुंचे। उनका कहना था कि कुछ नए कारोबारी लालच में अवैध दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। उनका इन नए कारोबारी से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में पुलिस सही ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को बेवजह परेशान ना करें। पुलिस का साफ तौर पर कहना था कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read