Mathura News : रजिस्ट्री कार्यालय पर हंगामा, सर्वर डाउन होने की ‌वजह से नहीं हो पा रहे बैनामा, कातिबों ने किया प्रदर्शन

UPT | उप निबंधक कार्यालय।

Jun 15, 2024 02:49

मथुरा तहसील के रजिस्ट्री कर्यालय पर बैनामा लेखकों ने जमकर बबाल मचाया। ऑन लाइन सर्वर डाउन होने से जमीनों की रजिस्ट्री नहीं…

Mathura News : रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा पंजीकृत करने वाली ऑनलाइन साइट सुचारू रूप से न चलने के कारण आज समस्त दस्तावेज लेखकों ने कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर कार्य स्थिति को सुधारने की उपनिबंधक से मांग की।

बताते चलें कि गत दिन दस्तावेज लेखक निबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उप निबंधक को ज्ञापन सौंप कर साइट को ठीक करने की मांग की थी। आज सुबह रजिस्ट्री कार्यालय के सामने सुभाष चतुर्वेदी, संतोष कुमार गौतम, सोहनलाल शर्मा, एड महेंद्र निरंजन सिंह, बिल्लू सिंह, महावीर सिंह, ज्ञान प्रकाश एड, दिनेश कुमार, गजेंद्र पाल सिंह, विक्रम सिंह, हरीश शर्मा, पीएस पाठक, अनीता चावला सहित एक दर्जन से ज्यादा दस्तावेज लेखकों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर बैनामा पंजीकृत करने वाली ऑनलाइन साइट को ठीक करने की मांग की है ।

अन्य तहसीलों से अधिक होते बैनामा
मथुरा जनपद में पाँच तहसील हैं। जिनमें सर्वाधिक रजिस्ट्री सदर तहसील में होती हैं। साथ नगरीय क्षेत्र होने की बजह से जमीनों के सर्किल रेट भी अन्य जगहों से ज़्यादा हैं। जिससे विभाग को अच्छा खासा राजस्व भी मिलता है। इस सदर रजिस्ट्री कर्यालय से मथुरा वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र के साथ साथ फरह ब्लॉक पूरा जुड़ा हुआ है। जहाँ रोजना जमीनों की खरीद फ़रोख़्त चलती रहती है। 

Also Read