नाबार्ड योजना के तहत बनेंगे 12 नए पुल : 5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ

UPT | नाबार्ड योजना के तहत बनेंगे 12 नए पुल

Aug 10, 2024 16:49

इस परियोजना पर कुल 5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिससे क्षेत्र के लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। मुख्य अभियंता रवींद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग...

Short Highlights
  • नाबार्ड की योजना के तहत लगभग एक दर्जन नए पुलों का निर्माण होगा
  • कुछ मौजूदा संकरी पुलियों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा
  • परियोजना पर कुल 5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान
Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में नाबार्ड की योजना के अंतर्गत लगभग एक दर्जन नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिससे क्षेत्र के लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। मुख्य अभियंता रवींद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग से इन कार्यों की विस्तृत आगणन रिपोर्ट मांगी है, जिससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

सेतु विंग कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट
इस योजना के तहत न केवल नए पुलों का निर्माण किया जाएगा, बल्कि कुछ मौजूदा संकरी पुलियों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। लगभग दो महीने पहले, लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब सेतु विंग कार्यालय ने सात पुलियों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए जिले से विशेष आगणन रिपोर्ट मांगी है। इसके जवाब में, टांडा, कटेहरी और जलालपुर क्षेत्रों में 4 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये की लागत से 12 सेतु और पुलियों के निर्माण की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है।



इन पुलियों का होगा चौड़ीकरण
इस परियोजना में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलों का निर्माण और चौड़ीकरण शामिल है। इनमें माझा गंगापुर खास संपर्क मार्ग पर नया लघु सेतु, एनवा भडसारी-केदारनगर मार्ग पर आरसीसी पुलिया, थिरूआ नाले पर लघु सेतु, पिंडोरिया और बाहापुर संपर्क मार्गों पर नई पुलिया, टांडा बरूआ जलाकी संपर्क मार्ग और उतरेथू मार्ग पर मौजूदा संकरी पुलियों का चौड़ीकरण प्रमुख हैं। ये सभी कार्य स्थानीय यातायात और संपर्क को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रस्तावों को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि सभी प्रस्तावित कार्यों के आगणन की एक समेकित सूची सेतु विंग कार्यालय को भेज दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यक विद्यालयों की भर्ती प्रक्रिया पर विवाद : प्रबंधकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, 3 सितंबर को होगी सुनवाई

Also Read