सपा प्रत्याशी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस : गृह मंत्री के फेक वीडियो को लेकर लालजी पर केस दर्ज, नामांकन के बाद किया खुलासा

UPT | सपा प्रत्याशी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

Apr 30, 2024 18:13

अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने अपने पर दर्ज केस का खुलासा किया...

Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने अपने पर दर्ज केस का खुलासा किया। दरअसल आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस टीम ने सोमवार देर रात उनके घर पहुंचकर नोटिस थमाया और पूछताछ की गई।

सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस
नामांकन के दौरान लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार उन्हें नामांकन नहीं दाखिल करने देना चाहती थी। जानकारी के मुताबिक सपा प्रत्याशी पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को फर्जी ढंग से सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। लालजी वर्मा ने नामांकन के दौरान दिल्ली पुलिस से नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को डरा धमका कर गलत आचरण कर रही है। उनकी साजिश थी कि नामांकन न हो। इसलिए फर्जी केस बनाकर 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया और 29 अप्रैल की देर रात घर दिल्ली पुलिस ने आवास पर नोटिस देने पहुंची।
कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर किया नामांकन
लालजी वर्मा ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें डरा रही है। सूरत जैसा मामला यहां भी दोहराना चाहती है। लेकिन अंबेडकरनगर की जनता संघर्ष करने वाली है और यहां का कार्यकर्ता किसी से डरने वाला नहीं है। बता दें कि मंगलवार को लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, मोहम्मद एबाद, विशाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, मुजीब और अन्य नेता उपस्थित रहे।

लोकसभा अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन करते हुए। pic.twitter.com/O6Ohfma3Yp

— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) April 30, 2024
इस मामले में दिया नोटिस
बता दें कि लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आरक्षण को लेकर बयान दिया जा रहा है। लेकिन जांच में यह वीडियो फेक निकला। वीडियो  शेयर करने के मामले में लालजी वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लालजी वर्मा के घर पहुंची और नोटिस दिया।

Also Read