अमेठी में रिफाइन्ड तेल से भरा एक टैंकर पलट गया टैंकर के पलटने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी और ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गये, टैंकर से रिफाइन्ड तेल की लूट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण तेल डिब्बे में भर कर लूट ले गए