अयोध्या में ख़ौफ़नाक मंजर : दोना पत्तल बनाने की मशीन में उतरा करंट, काम कर रहे चचेरे भाइयों की मौत

UPT | करंट से दो भाइयों की मौत की जानकारी पर पहुंचे लोग।

Nov 26, 2024 20:27

छावनी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। परिवारीजनों ने मिनी फैक्ट्री का शटर खोला तो चचेरे दो भाई के शव आपस में चिपके मिले...

Ayodhya News : कैंट थाना क्षेत्र के रेतिया बंदे अली की छावनी में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। परिवारजनों ने मिनी फैक्ट्री का शटर खोला तो चचेरे दो भाई के शव आपस में चिपके मिले। बिजली का मीटर और केबल आदि जला हुआ था। मामले की खबर फैली तो क्षेत्र में हलचल मच गई। पुलिस ने घटनास्थल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से जांच कराई है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

मिली जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के नया पुरवा कुर्मी टोला निवासी अजय श्रीवास्तव के लडके ने नियावां से जमथरा घाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बंदे अली की छावनी स्थित एक दुकान में दोना पत्तल बनाने की मशीन लगा रखी थी। जिसमें उसके परिवार के अन्य लोग भी काम करते थे। पारिवारिक जनों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे घर से खा पीकर अवनीश श्रीवास्तव उर्फ अनी (25) पुत्र स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव तथा उनका चचेरा भाई शिवम श्रीवास्तव (18) पुत्र मनोज श्रीवास्तव दुकान पर गए थे।

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश

परिजनों ने शुरू की खोजबीन
अधिकतर ऑर्डर के मुताबिक दोना पत्तल बनाकर दोनों रात में घर पहुंच जाते थे। ऐसे में सोमवार रात वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने सोचा कि सहालग का सीजन होने के चलते हो सकता है कि ऑर्डर के चलते दोना पत्तल बना रहे होंगे। मंगलवार की सुबह भी दोनों घर वापस नहीं लौटे तो परिवारीजनों ने फोन लगाना शुरू कर दिया। कई बार मोबाइल फोन करने पर रिसीव नहीं हुआ तो परिवार के लोग दुकान पहुंच गए। दुकान का तो शटर गिरा हुआ दिखा। शटर को उठाया तो भीतर खौफनाक मंजर नजर आया। शटर के पास ही अवनीश और शिवम का शव पड़ा था।

ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है

दोना पत्तल की मशीन और बिजली मीटर दोनों आग से जले मिले
जब शटर उठाया गया तो बिजली के मीटर और मुख्य केबल समेत दुकान के आधे हिस्से में लगी दोना पत्तल की मशीन जली हुई थी। इसके बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई तो सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना कैंट के साथ नगर कोतवाली और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में उनके दो भतीजों की मौत हुई है।

शॉर्ट सर्किट के चलते शटर में उतरा करंट
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच पड़ताल में आशंका जताई जा रही है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट के चलते करंट शटर में उतर आया और इनमें से एक ने शटर खोलने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गया। उसको बचाने के चक्कर में दूसरा भी हादसे का शिकार हो गया।

Also Read