रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : 'मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर बनाया', संजय राउत ने बोला हमला

Uttar Pradesh Times | 'मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर बनाया', संजय राउत ने बोला हमला

Jan 16, 2024 17:16

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर मंदिर बना दिया है। इस पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है।

Short Highlights
  • संजय राउत ने बोला बीजेपी पर हमला
  • कहा- 'विवादित जगह पर नहीं बन रहा राम मंदिर'
  • देवेंद्र फडणवीस ने बताया मूर्ख
Ayodhya News: अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इससे पहले उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर मंदिर बना दिया है। इसका वीडियो कांग्रेस नेता विकास बंसल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

'वहां तो कोई भी मंदिर बना सकता था'
संजय राउत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'भाजपा का नारा होता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। जाकर देखिए कि मंदिर वहां बन गया है या नहीं। जिस जगह पर मंदिर बनाने की बात चल रही थी, वहां पर मंदिर नहीं बना है। वहां से 4 किलोमीटर दूर मंदिर बना है, जो कोई भी बना सकता था। जहां हम मंदिर बनाने की बात कर रहे थे, वहां मंदिर नहीं बना है। वो विवादित जगह आज भी वैसे ही है। मंदिर बना है वहां से 3 किलोमीटर दूर, ये सबको पता है।'
 
राउत के आरोपों पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान करना छोड़ दीजिए। आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। अब स प्रकार से बातें करके करोड़ा हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम उद्धव ठाकरे की सेना कर रही है, बहुत गलत है।'

Also Read