🔴 Ayodhya Ram Mandir today latest updates : अयोध्या में अभूतपूर्व रौनक, रामलला के कपाट खुले, सुबह से भक्तों की लंबी कतारें

UPT | अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़

Jan 23, 2024 17:09

अयोध्या में राम मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खुल गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन यानी आज भारी भीड़ जुटी है। पढ़िए, 'उत्तर प्रदेश टाइम्स' संवाददाता अरुण पाठक की अयोध्या से आंखों देखी कवरेज ...........

17:10 pm, 23 जनवरी 2024
CISF के DIG बोले- व्यवस्था संभालना बड़ी चुनौती थी
 
-----------------------------------------
16:40 pm, 23 जनवरी 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/eTLa8tegJN

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024

-----------------------------------------
12:30 pm, 23 जनवरी 2024
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को भीड़ ने तोड़ा।
 

Ayodhya: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को भीड़ ने तोड़ा।#Ayodhya #RamJanmabhoomi #RamLalla #RamMandir #23rdJanuary #RamBhakts #UttarPradesh pic.twitter.com/DTwK9sgSrL

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024
-----------------------------------------
12:25 pm, 23 जनवरी 2024
राम नहीं आ रहे! चुनाव नजदीक आ रहे हैं!': तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर तंज

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान राम नहीं आ रहे हैं, बल्कि चुनाव आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "राम नहीं आ रहे हैं! चुनाव नजदीक आ रहे हैं! श्री राम पहले से ही हमारे मन, हृदय और हमारे कण-कण में मौजूद हैं।"
 

Bihar: राम नहीं आ रहे! चुनाव नजदीक आ रहे हैं!'- तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर तंज#TejPratapYadav @TejYadav14 @BJP4India #BJP #BiharPolitics #Politics #RashtriyaJanataDal @RJDforIndia #LoksabhaElections2024 #Election2024 #ShreeRam #RamMandir #23rdJanuary #Ayodhya pic.twitter.com/E2jFA2vCK8

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024
------------------------------------------
12:20 pm, 23 जनवरी 2024
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी बारी का इंतजार करें, और मंदिर जाने की जल्दी में हड़बड़ाहट पैदा न करें।
---------------------------------------------------------------------
12:03 pm, 23 जनवरी 2024
असम के सभी मंत्री 22 फरवरी को अयोध्या राम मंदिर का दौरा करेंगे। 
राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा कि असम के सभी मंत्री 22 फरवरी को एक साथ अयोध्या जाएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे।
----------------------------------------------------------------------
11:21 am, 23 जनवरी 2024 
मंगलवार सुबह पहली आरती
 

Ayodhya: मंगलवार सुबह की पहली आरती#Ayodhya #PranPratishtha #ParakramDiwas #अयोध्या_राम_मंदिर #राम_का_भव्य_धाम #RamTemple #RamLalla #PahiliAarti #UttarPradesh pic.twitter.com/QZ1Q11AAtb

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024

---------------------------------------------------------
11:00 am, 23 जनवरी 2024 
राम मंदिर में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धातु आए
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद, आज सुबह अयोध्या प्रशासन की उम्मीदों से ज्यादा भक्त राम मंदिर में दर्शन करने आये है।
---------------------------------------------------------
10:30 am, 23 जनवरी 2024 
13 किलोमीटर लंबे रामपथ के लगभग पूरे हिस्से में भारी भीड़ देखी जा रही है
किसी भी खराब स्थिति को रोकने के लिए राम पथ पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भक्ति पथ पर सिविल पुलिस, आरएएफ और एसएसबी को तैनात किया गया है।
 

Ayodhya: 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के लगभग पूरे हिस्से में भारी भीड़ देखी जा रही है#Ayodhya #PranPratishtha #ParakramDiwas #राम_का_भव्य_धाम #RamTemple #RamMandir pic.twitter.com/rxtGxOPmv4

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 23, 2024
------------------------------------------------
9:43 am, 23 जनवरी 2024 
रात दो बजे से खड़े हैं लोग
रामलला की झलक पाने के लिए दर्शनार्थी रात दो बजे से ही क़तारों में खड़े हैं। मुंबई से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां तीन दिन से रूके हुए हैं, दर्शन करके ही जाएंगे। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "ये भीड़ सदा रहेगी और रहनी भी चाहिए। भारत धर्म की भूमि है।

--------------------------------------
9:11 am, 23 जनवरी 2024 
कड़ाके की सर्दी में भी हर तरफ राम रंग
रामलला के दर्शन के लिए इस वक्त मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी है। अयोध्या में सुबह का तापमान लगभग 6 डिग्री है। इतनी ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। चाहे साधु हों या गृहस्थ हर कोई राम रंग में रंगा है।

#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Visuals from the main gate of Shri Ram Temple where devotees have gathered in large numbers since 3 am to offer prayers and have Darshan of Shri Ram Lalla on the first morning after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/hKUJRvIOtm

— ANI (@ANI) January 23, 2024
------------------------------------------
8:17 am, 23 जनवरी 2024 आरती के नियम और प्रावधान बदले  अब रामलला की 24 घंटे में अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा छह बार आरती होगी। इन सभी आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे। अब तक रामलला विराजमान की कुल दो बार आरती होती थी। 

--------------------------------------
7:35 am, 23 जनवरी 2024
आम लोगों के लिए राम मंदिर के कपाट खुले
अयोध्या में राम मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खुल गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन यानी आज भारी भीड़ जुटी है।

Also Read