अयोध्या सावन मेला : एटीएस और एसटीएफ की निगहबानी में रहेगी कांवड़ यात्रा और सावन मेला

UPT | अफसरों के साथ बैठक करते मुख्य सचिव और डीजीपी।

Jul 07, 2024 18:41

सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अयोध्या, बस्ती और देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्तों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव और डीजीपी ने तीन मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों के साथ साथ कांवड़ यात्रा, सावन मेला पर अब तक की तैयारियों की बाबत जानकारी ली।

Short Highlights
  • प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महा निदेशक पहुंचे अयोध्या
  • सर्किट हाउस में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियां परखीं
  • सरयू में तैनात रहेगी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम
  • सावन मेले में सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Ayodhya News : कांवड़ यात्रा और सावन मेले की तैयारियां परखने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार रविवार को अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने स्वागत किया। जहां से दोनों अफसर विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास कार्यों सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर अयोध्या, बस्ती और देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्तों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव और डीजीपी ने तीन मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों के साथ साथ कांवड़ यात्रा, सावन मेला पर अब तक की तैयारियों की बाबत जानकारी ली।

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस व एसटीएफ की निगरानी में सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा सम्पन्न कराई जाएगी। कहा कि सावन मेले में ड्रोन कैमरे से लाइव स्ट्रीमिंग होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरयू नदी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की जाएगी। इसके साथ ही धार्मिक आयोजन में असामाजिक तत्वों ने यदि खुराफात की कोशिश भी की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

व्यवस्था ऐसी कि जो भी श्रद्धालु अयोध्या आएं वह सुखद अनुभूति लेकर वापस लौटें : मुख्य सचिव
समीक्षा बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा और सावन मेले की तैयारियों बाबत अधिकारियों से कहा कि सावन मेले में करोड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं ऐसे में जो भी श्रद्धालु अयोध्या आएं वह अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटें। ऐसा मुख्यमंत्री जी का आदेश है उनकी चिंता भी है। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में अच्छी व्यवस्था किया जाना है। आवागमन के मार्ग में गड्ढे न हो।  सभी मार्ग व्यवस्थित हो। श्रद्धालुओं के लिए लगने वाले कैंप हाईवे व एक्सप्रेस वे से उचित दूरी पर हो ताकि कोई एक्सीडेंट का खतरा न हो।

इसके अलावा खानपान को जहां भंडारे की व्यवस्था होती है वहां साफ सफाई हो। मंदिर, शिवालय जहां पर लोग जाते हैं जलाभिषेक के लिए वहां पर निरंतर सफाई की व्यवस्था रखी जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि एक वर्ष के लिए अयोध्या में सफाई के लिए 1500 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 सहायता केंद्र बनाए जा रहे हैं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को जानकारी दी जा सके। चिकित्सा कैंप में दवाओं के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही फिसलन वाली जगह पर कारपेट का प्रयोग किए जाने की बात कही।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए दिए निर्देश : डीजीपी 
कांवड यात्रा और सावन मेले में सुरक्षा बंदोबस्त पर सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना था कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।पर्याप्त सुरक्षा बल अयोध्या में लगाया जाएगा। कावड़ यात्रा के रास्ते व शिविर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। स्नान घाटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।  जहां पर ज्यादा भीड़ होती है ऐसे प्रमुख मंदिरों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा तैनात रहेगी। इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था में अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे से लाइव स्ट्रीमिंग भी करवाई जाएगी।जल मार्ग में भी कोई घटना दुर्घटना न हो इसके लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ तैनात रहेगी, स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया जाएगा।

मणिपर्वत, नागेश्वरनाथ, राम की पैड़ी और सरयू घाट पहुंचे अफसर 
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सावन झूला मेला और कावड़ यात्रा के मद्देनजर मणिपर्वत, नागेश्वरनाथ, राम की पैड़ी और सरयू घाटों का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कर हनुमंतलला का आशीर्वाद लिया। रामनगरी में जल भराव की समस्या से जूझ रहे जलवानपुरा कालोनी की समस्या भी देखी। पानी की निकासी को लेकर बनाए गए सीवर लाइन में पानी न जाने पर  भड़के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। जलवानपुरा में स्थानीय लोगों ने मुख्य सचिव को जल भराव के नारकीय स्थिति से अवगत कराया। समस्या जानने के बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार ने नगर निगम के जिम्मेदारों को आदेशित किया कि अति शीघ्र  जलवानपुरा से जल निकासी की व्यवस्था की जाए। स्थानीय लोग पिछले 2 साल से जल भराव की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं।

Also Read