Barabanki News :  जनसभा में नहीं पहुंचे राहुल गांधी, हेलीकॉप्टर उतरने की नहीं मिली अनुमति

UPT | रैली में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल

May 18, 2024 23:02

बाराबंकी में आज शनिवार को चुनावी विधानसभा में राहुल गांधी को आना था, लेकिन जनसभा में राहुल गांधी नहीं पहुंचे। कोठी इलाके में गठबंधन प्रत्याशी के तनुज पुनिया के समर्थन में हुई जनसभा को...

Barabanki News : बाराबंकी में आज शनिवार को चुनावी विधानसभा में राहुल गांधी को आना था, लेकिन जनसभा में राहुल गांधी नहीं पहुंचे। कोठी इलाके में गठबंधन प्रत्याशी के तनुज पुनिया के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित करने आज कांग्रेसी नेता और सांसद राहुल गांधी आ रहे थे। लेकिन वह जनसभा में नहीं पहुंचे विधानसभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बाराबंकी न आने के पीछे जिला प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रैली में शामिल हुए
उन्होंने कहा कि भाजपा जो 400 सीटों की बात कर रही है। वह डर गई है अब वह चुनाव से पहले जनसभा से रोक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को राहुल गांधी से खतरा लगने लगा है। राहुल गांधी को आना था लेकिन देर रात तक उनके हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन जिला प्रशासन द्वारा देर रात तक जारी नहीं की गई। उनकी जगह पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रैली में शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की 79 सीटों पर भाजपा साफ हो चुकी है। 79 सीटो पर इंडिया गठबंधन का कब्जा रहेगा और एक सीट जोकि वाराणसी है। उस पर भाजपा से टक्कर होगी। आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जनता सब जानती है। 

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की परमिशन नहीं दी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाराबंकी दौरे के बाद आज शनिवार को राहुल गांधी की जनसभा कोठी इलाके में होनी थी। और मौके पर काफी संख्या में राहुल गांधी को सुनने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसके बाद देर रात तक शासन प्रशासन द्वारा राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की परमिशन नहीं दी गई। जिसको लेकर के सपा कांग्रेस समेत जनता के बीच में भी कई सवाल उमड़ रहे हैं।

Also Read