बाराबंकी वालों सावधान : बिजली का बिल कम कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, पुलिस ने खोले राज...

UPT | पुलिस गिरफ्त में जालसाजी के आरोपी।

Jun 20, 2024 18:10

स्वाट/सर्विलांस ​और जैदपुर थाने की पुलिस ने बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल...

Barabanki News : स्वाट/सर्विलांस ​और जैदपुर थाने की पुलिस ने बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल की रसीदें बरामद की हैं।

ये है पूरा मामला
जैदपुर थाना पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेन्स और डिजिटल डेटा के आधार पर महेश कुमार और मोहम्मद असलम को सफदरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल रसीदें बरामद की गयीं हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लूम चलाने वाले व्यापारियों को टारगेट करते हैं। उनसे बिजली बिल कम कराने के नाम पर कूटरचित बिल तैयार कर धोखाधड़ी करते हैं। ये लोग बिजली विभाग के कर्मियों से सांठगाठ कर कूटरचित बिजली बिल की रसीदें देकर अब तक कुल 04 व्यापारियों से करीब 4,74,000 रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। 

टीम में ये लोग रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह, निरीक्षक अभिमन्यु सिंह, हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह, जितेंद्र बहादुर सरोज, हेड कांस्टेबल दीनानाथ शुक्ल, मनीष कुमार कांस्टेबल प्रवीण शुक्ला, अंकित तोमर, कांस्टेबल अभय, कांस्टेबल अभिषेक, सर्विलांस सेल के उप निरीक्षक संजीव प्रकाश, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक रामाधार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल मजहर अहमद, अनुज कुमार और पवन गौतम आदि शामिल रहे।

Also Read