Barabanki News : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध हॉस्पिटल और नर्सिंग होम सील, जानें डिटेल...

UPT | छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Aug 01, 2024 17:01

स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में अवैध रूप से संचालित छह क्लीनिक व हॉस्पिटलों को सील कर दिया। तीन अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप मुख्य चिकिंत्सा...

Barabanki News : स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद में अवैध रूप से संचालित छह क्लीनिक व हॉस्पिटलों को सील कर दिया। तीन अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप मुख्य चिकिंत्सा अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने अभियान चलाकर जिले के नवीन सब्जी मंडी तिराहा स्थित चौहान नर्सिंग होम, रामनगर तहसील के जया पॉली क्लीनिक रानीबाजार, तिरुपति हॉस्पिटल महादेवा, दीपक वर्मा क्लीनिक रानीगंज, सूरतगंज के हेल्थ केयर मेडिकल क्लीनिक शिवा हॉस्पिटल पर छापेमारी की। 

इन पर हुई कार्रवाई
छापेमारी के दौरान ये सभी क्लीनिक व हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित होते पाए गए। डिप्टी सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए सभी को सील कर दिया। इसके बाद सूरतगंज के लाइफ लाइन पाली क्लीनिक हॉस्पिटल, एमएस हॉस्पिटल, इंदु हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पर निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पाई गईं। इन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम अवैध रूप से संचालित अस्पताल, क्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए।

Also Read