Barabanki News : डॉक्टर ने निकाला 4 किलो का ट्यूमर, सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

UPT | डॉ. अनुपमा ने निकाला 4 किलोग्राम का ट्यूमर।

Aug 01, 2024 12:28

बाराबंकी में महिला के पेट से 4 किग्रा का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर निकालने के बाद महिला की जान बचाई जा सकी। निजी हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद

Barabanki News : बाराबंकी में महिला के पेट से 4 किग्रा का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर निकालने के बाद महिला की जान बचाई जा सकी। निजी हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर अनुपमा टिबड़ेवाल ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन कर महिला मरीज का ट्यूमर निकाला और जान बचाई। इससे पहले कई चिकित्सकों ने मरीज को जवाब दे दिया था।

महिला के पेट में 4 किलो का ट्यूमर
बाराबंकी स्थित हॉस्पिटल की संचालिका तथा प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा टिबड़ेवाल का जटिल से जटिल ऑपरेशन करने तथा गरीब मरीजों का कम से कम शुल्क पर इलाज करने का सिलसिला जारी है। अभी हाल ही में अनुपमा हॉस्पिटल में आई एक गरीब महिला के पेट में 4 किलोग्राम का ट्यूमर बन रहा था। महिला दर्द से परेशान थी। उसने कई डॉक्टरों को दिखाया, परन्तु सबने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। डॉ. अनुपमा ने महिला के अंडाशय में बने ट्यूमर को ऑपरेशन करके निकाल दिया। यह एक जटिल सर्जरी थी। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। इससे पूर्व भी डॉ. अनुपमा कई ऐसे कठिन ऑपरेशन करके जिले ही नहीं, आसपास में भी प्रसिद्धि पा चुकी हैं। 

Also Read