Barabanki News : शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें क्या है योजना...

UPT | बाराबंकी में मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम का शुभारंभ।

Oct 03, 2024 16:37

शारदीय नवरात्रि के पर्व पर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का...

Barabanki News : शारदीय नवरात्रि के पर्व पर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल में किया। मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। 

इन मुद्दों पर दी जानकारी
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रभारी रत्ना कुमारी और महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित समस्याओं एवं घरेलू मुद्दों पर किस प्रकार से समझ बूझकर काम करना चाहिए, घरेलू हिंसा से किस प्रकार से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्य स्थल पर शारीरिक उत्पीड़न, पाक्सो, बाल विवाह के प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी। महिला संबंधित कई समस्याओं और जानकारी के बाबत बच्चों द्वारा बाल प्रस्तुति भी दी गई। 

छात्राओं और महिलाओं को प्रशिक्षित किया 
महिला हिंसा या अन्य से संबंधित शिकायत के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, एंबुलेंस सेवा 108 जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प आदि के संबंध में जानकारी देकर छात्रों और महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियां, महिलाएं अपनी सुरक्षा किस प्रकार करें, अगर कभी किसी प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़े तो उससे निपट सकें। इन तमाम चीजों को लेकर के छात्राओं और महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।

Also Read