Barabanki News : सांप के काटने से भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत

UPT | symbolic

Aug 08, 2024 19:43

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सांप के काटने से भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सांप के काटने से भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ये घटनाएं घुंघटेर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुईं, और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह है पहली घटना
पहली घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहीपुर मजरे दीनपनाह में घटी। यहां के निवासी इसराइल अपने परिवार के साथ रात में घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे, उनके पुत्र मो. वैश (13) और पुत्री शबनम (8) अचानक जोर-जोर से रोने लगे। परिवार के सदस्य उठकर देखे तो पाया कि एक सांप तेजी से भाग रहा है। सगे भाई-बहन के शरीर पर सांप के काटने के निशान थे। परिवार वाले तुरंत बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बच्चों की मौत के बाद घर में शोक और कोहराम का माहौल फैल गया।

यह है दूसरी घटना
दूसरी घटना घुंघटेर ग्राम पंचायत के प्रधान हनुमान के पौत्र अंशुल गौतम (13) के साथ घटी। बुधवार की रात अंशुल अपने घर में था, जब उसे सांप ने काट लिया। परिवार वालों को इसकी जानकारी मिलने पर अंशुल को इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

तीनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहसील की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस त्रासदी से बच्चों के परिवार में गहरा शोक और दुःख फैल गया है। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है और इसकी जांच की जा रही है।

Also Read