Ayodhya News : महंगा पड़ा प्रेमी से ब्रेकअप, हत्याकर खंडहर में फेंक दिया था शव, गिरफ्तारी पर कुबूल किया जुर्म

UPT | गोसाईगंज पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को भेजा जेल।

Aug 31, 2024 02:53

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सडर के पर्यवेक्षण में बनी टीम ने विशेष अभियान के तहत हत्या कर प्रेमिका की लाश फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर....

Short Highlights
  • बरामदगी के पहले 9 दिन पुराना शव सड़ गल कर हो गया था कम्पोस्ट
  • अंबेडकर नगर की युवती का अयोध्या के गोसाईंगंज कस्बे में मिली थी लाश

Ayodhya News : अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढे निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंचकर बताया कि गुरुवार को एक फोन आया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है।महिला की पुत्री घर से 21 अगस्त को निकली थी, लेकिन उसकी गुमशुदगी की कोई भी सूचना कहीं दर्ज नहीं है। पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद डाकबंगले के पुराने खंडहर में एक सड़ी लाश बरामद हुई। शव का हाथ और पैर ही बचे थे। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नहीं था। लाश सड़  कर कम्पोस्ट हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि केमिकल से जला दिया गया हो। सिर्फ हाथ पांव बचे थे। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कहीं और की गई है और शव अयोध्या जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र में फेंक दिया गया है।

अयोध्या पुलिस ने महज 12 घंटे में किया खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सडर के पर्यवेक्षण में बनी टीम ने विशेष अभियान के तहत गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पीछे डाकबंगले के खंडहर मे मिली महिला की लाश के सम्बन्ध में जांच पड़ताल शुरू की। घटना के 12 घन्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र लहुरी निवासी देवकली थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 28 वर्ष  को महादेवा मन्दिर रोड कस्बा गोसाईगंज से मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि प्रेमिका सविता दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी। जिससे नाराज पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका सविता पड़ोसी जनपद अंबेडकर की रहने वाली थी और वह 21 अगस्त से लापता थी। एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी प्रेमी दिलीप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Also Read