Ayodhya News : समाजवादी पार्टी के रोजा इफ्तार में उमड़ी भीड़, नायब इमाम मौलाना अब्दुल मुतीत ने रोजदारों को अता कराई नमाज

UPT | रोजेदार इफ्तार करते हुए

Apr 07, 2024 20:34

माहे रमजान में रविवार को समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया।

Short Highlights
  • इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने मुल्क के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी 
  • सपा कार्यालय लोहिया भवन में पूर्व मंत्री पवन पांडेय की ओर से आयोजन
Ayodhya News : माहे रमजान में रविवार को समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। सपा महानगर कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित इफ्तार में टाटशाह मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल मुतीत ने रोजदारों को नमाज अदा कराई। इस दौरान मुल्क के अमन चैन के लिए सभी ने दुआएं मांगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि रमजान का महीना इबादत का महीना है। इसमें सभी लोगों की दुआए कबूल होती हैं। उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।  

सपा प्रत्याशी समेत पार्टी पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार रोजा इफ्तार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे "पवन", इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव,  प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, राम अचल यादव, हाजी असद, बलराम मौर्य अयोध्या विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रक्षा राम यादव, महासचिव गोपीनाथ वर्मा, जिला महासचिव बख्तियार खान, महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनूप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, जयप्रकाश यादव, रियाज अहमद सूरज वर्मा , जिला सचिव गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, पार्षद दल नेता विशाल पाल टिंकू, जिला उपाध्यक्ष अकिब खान,वीरेंद्र गौतम मंसूर इलाही एडवोकेट, शावेज जाफरी एडवोकेट, जाकिर हुसैन पासा, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, पार्षद वसी हैदर गुड्डू ,जगत नारायण यादव अर्जुन यादव सोमू , औरंगजेव खान, नौशाद मामा रिजवान हसनैन, राम भवन यादव, यूवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पार्षद फरीद कुरैशी राशिद आदि शामिल रहे।

Also Read