Ballia News : परिषदीय स्कूलों को मिले 544 शिक्षक, 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती में हुए थे चयनित

UPT | बीएसए कार्यालय परिसर में नवनियुक्त शिक्षक को विद्यालय आवंटन पत्र देते बीएसए मनीष कुमार सिंह।

Jun 29, 2024 22:25

जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को 544 नए शिक्षक मिले हैं। सभी अध्यापक एक जुलाई से स्कूलों पर कार्य करना शुरू कर देंगे। यह सभी लोग 2016 की शुरूआत में ही 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित हुए थे।

Short Highlights
  • वर्ष 2016 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में 12460 शिक्षक हुए थे चयनित
  • करीब छह महीने पहले मिला था नियुक्ति पत्र, अब मिला विद्यालय
Ballia News : जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को 544 नए शिक्षक मिले हैं। सभी अध्यापक एक जुलाई से स्कूलों पर कार्य करना शुरू कर देंगे। यह सभी लोग 2016 की शुरूआत में ही 12460 शिक्षक भर्ती में चयनित हुए थे। हालांकि न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही थी।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रक्रिया जारी रखने की दी अनुमति
आठ साल पहले शुरू हुई 12460 भर्ती में जनपद में 720 शिक्षकों का चयन हुआ था। इनमें से मात्र 125 को मई 2018 में नियुक्ति मिल गई थी। यह सभी जिले के निवासी थे। हाईकोर्ट के आदेश पर गैर जनपद के निवासी आवेदकों का नियुक्ति पत्र रोक दिया गया था। लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल कर गैर जनपद के 595 में से 557 शिक्षकों ने 30 दिसंबर 2023 व सात जनवरी 2024 को नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति आदेश पारित कर दिया। इस वजह से पिछले छह माह से प्रक्रिया पुन: बाधित चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी। 

13 शिक्षक अनुपस्थित रहे
इसके बाद शासन के आदेश पर गुरुवार से शनिवार तक बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया। विद्यालय आवंटन के दौरान 557 शिक्षकों में से 13 अनुपस्थित रहें। सभी उपस्थित शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार स्कूल आवंटित किए गए। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एक जुलाई को सभी नव चयनित शिक्षक व शिक्षिकाएं आवंटित स्कूल में योगदान देंगे।

Also Read