राहत भरी खबर : लालकुआं वाया बरेली-राजकोट को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 7 जुलाई से संचालन, जानें स्टेशनों पर ठहराव का समय

UPT | ट्रेन।

Jul 01, 2024 03:00

एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन लालकुआं वाया बरेली-राजकोट के बीच चलेगी। इससे यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ ही काफी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 जुलाई से…

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन लालकुआं वाया बरेली-राजकोट के बीच चलेगी। इससे यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ ही काफी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 जुलाई से शुरू होगा। जिसके चलते स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। स्पेशल ट्रेन 05045/05046 लालकुंआ वाया बरेली-राजकोट के बीच चलेगी। इसमें लालकुआं वाया बरेली-राजकोट स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितम्बर, 2024 तक हर रविवार को राजकोट से चलेगी, तो वहीं 08 जुलाई से 30 सितम्बर, 2024 तक हर सोमवार को 13 फेरों के लिये चलाई जाएंगी।

लालकुआं वाया बरेली-राजकोट के ठहराव का समय
स्पेशल ट्रेन 05045 लालकुंआ वाया बरेली-राजकोट 7 जुलाई से 29 सितम्बर, 2024 तक हर रविवार को लालकुंआ से दोपहर 1.10 बजे चलकर किच्छा से 1.38 बजे, बहेड़ी से 1.56 बजे, भोजीपुरा से 2.21 बजे, इज्जतनगर से 2.42 बजे, बरेली सिटी से 2.57 बजे, बरेली जंक्शन से 3.09 बजे, बदायूँ से 3.48 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से शाम 4.40 बजे, कासगंज से 5.15 बजे, हाथरस सिटी से 6.10 बजे, मथुरा कैण्ट से रात 7.05 बजे, मथुरा जंक्शन से 7.25 बजे, भरतपुर से 9.06 बजे, दौसा से 11.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर जंक्शन से 12.45 बजे, फुलेरा से 1.52 बजे, नावा सिटी से 2.27 बजे, कुचामन सिटी से 2.43 बजे, मकराना से 3.00 बजे, देगाना से 3.32 बजे, मेड़ता रोड से सुबह 4.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 6.25 बजे, लूनी से 7.00 बजे, समधारी से 7.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 8.48 बजे, मोदरान से 9.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 9.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भिल्डी से दोपहर 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना से 1.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से शाम 4.04 बजे, वांकानेर से 5.32 बजे छूटकर राजकोट 6.10 बजे पहुंचेगी। 

ऐसे लौटेगी स्पेशल ट्रेन 
05046 राजकोट वाया बरेली-लालकुंआ स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से 8 जुलाई से 30 सितम्बर, 2024 तक हर सोमवार को राजकोट से रात 10.30 बजे चलकर वांकानेर से 11.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर से 12.20 बजे, महेसाना से 2.32 बजे, पाटन से 3.12 बजे,  भिल्डी से सुबह 4.35 बजे, धनेरा से 5.29 बजे, रानीवाड़ा से 6.00 बजे, मारवाड भीनमाल से 6.28 बजे, मोदरान से 6.53 बजे, जालोर से 7.23 बजे, मोकलसर से 8.08 बजे, समधारी से 8.50 बजे, लूनी से 9.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से दोपहर 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, बेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 1.04 बजे, कुचामन सिटी से 1.20 बजे, नावा सिटी से 1.38 बजे, फुलेरा से 3.02 बजे, जयपुर से 3.55 बजे, दौसा से शाम 4.46 बजे, भरतपुर से रात 7.07 बजे, मथुरा जंक्शन से 9.40 बजे, मथुरा कैण्ट से 9.55 बजे, हाथरस सिटी से 10.27 बजे, कासगंज से 11.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शूकर क्षेत्र से 12.10 बजे, बदायूँ से 12.50 बजे, बरेली जंक्शन से 1.49 बजे, बरेली सिटी से 2.05 बजे, इज्जतनगर से 2.25 बजे, भोजीपुरा से 2.40 बजे, बहेड़ी से 3.07 बजे, किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुंआ स्टेशन पर 4.05 बजे पहुंचेगी।

एसी और स्लीपर कोच भी लगेंगे
स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (एसी थर्ड) के 05, वातानुकूलित, द्वितीय श्रेणी (एसी सेकेंड) का 1, वातानुकूलित द्वितीय और सह तृतीय के 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

Also Read