बस्ती में हैवानियत की हद पार : युवती को ब्लैकमेल कर 5 साल से रेप कर रहा शख्स, नेपाल ले जाकर दोस्तों ने भी लूटी आबरू

UPT | बस्ती में हैवानियत की हद पार

Oct 02, 2024 17:07

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने पांच साल तक चले गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि यह सिलसिला 2019 में शुरू हुआ, जब वह एक फोटोकॉपी दुकान पर गई थी

Short Highlights
  • युवती को ब्लैकमेल कर 5 साल तक रेप
  • पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप
  • नेपाल ले जाकर होटल के कमरे में भी रेप
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने पांच साल तक चले गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि यह सिलसिला 2019 में शुरू हुआ, जब वह एक फोटोकॉपी दुकान पर गई थी। दुकानदार ने उसे नशीली चाय पिलाकर उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद, आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई बार उसका रेप किया और उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे नेपाल तक ले जाकर होटल के कमरे में रेप किया।

पुलिस पर बचाने का आरोप
पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि लालगंज थाने में पुलिस ने उसे न्याय देने की बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश की। युवती ने दो बार एसपी से शिकायत की, जिसके बाद भी सिर्फ एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने कहा कि उसने पांच आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक के खिलाफ कार्रवाई की है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस बाकी चार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।



नेपाल ले जाकर करवाया रेप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में विस्तार से बताया कि कैसे आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया और उसका शोषण किया। उसने कहा कि वह बदनामी के डर से चुपचाप सारे जुल्म सहती रही। पांच साल तक यह सिलसिला चलता रहा, जिसमें आरोपियों ने उसे नेपाल भी ले जाकर पांच लोगों द्वारा रेप कराया। पीड़िता ने बताया कि जब से उसके घर में इस बारे में पता चला है, उन्होंने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। उसने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी।

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। रुदौली सर्कल के सीओ संजय सिंह ने कहा कि युवती की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सुबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पहले दी गई शिकायत में एक आरोपी विक्रम का नाम था, जबकि बाद में दी गई शिकायत में गैंगरेप करने वाले पांच आरोपियों के नाम हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अतुल की प्रतिभा ने 'सिस्टम' को झकझोरा : पढ़ाई का खर्च उठाएगी योगी सरकार, मंत्री ने की फोन पर बात, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऐसा टैलेंट छोड़ नहीं सकते

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर पहुंचे पुष्कर धामी : उत्तराखंड आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, जानें हर 2 अक्तूबर को क्यों आते हैं सीएम

Also Read