Basti News : कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गणतंत्र दिवस परेड में की शिरकत

Uttar Pradesh Times | गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

Jan 28, 2024 13:34

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

Basti News : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। साथ ही परेड के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। वहीं जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया।

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कैबिनेट मंत्री ने आयुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के साथ परेड की सलामी ली। वहीं ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा फायरिंग कर सलामी दी गई। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं परेड में प्रथम स्थान पर टोली नंबर दो, द्वितीय स्थान पर टोली नंबर एक और महिला टोली तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान लिटिल फ्लावर स्कूल, द्वितीय स्थान सेण्ट जोसेफ स्कूल व तृतीय स्थान सेण्ट बेसिल स्कूल को मिला। इन सभी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

जनार्दन व रमेश को सराहनीय सेवा मेडल
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक की ओर से जिले में तैनात उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद को सराहनीय सेवा सम्मान के रूप में सिल्वर मेडल और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय रमेश चंद्र यादव को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दोनों लोगों को शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह प्रभारी मंत्री राकेश सचान, आइजी आरके भारद्वाज व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया।

विभागों, स्कूलों में भी हुआ ध्वजारोहण
75वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। जहां सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, निजी प्रतिष्ठानों व जिले के तमाम स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। शहर में प्रभात फेरी भी निकाली गई। बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

Also Read