बहराइच हिंसा : बवाल पर पुलिस की बोलती बंद, पीस कमेटी के सवालों पर साधी चुप्पी

UPT | बहराइच हिंसा

Oct 14, 2024 15:49

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भयानक हिंसा भड़क उठी। इस घटना पर जब पीस कमेटी ने पुलिस से सवाल पूछे गए तो वह चुप्पी साध गई।

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें एक युवक की जान चली गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राम गोपाल मिश्रा (24 साल) के रूप में हुई है, जिसकी पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में गहरा तनाव फैल गया और स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। पीस कमेटी की बैठक में जब पुलिस से सवाल पूछे गए तो पुलिस सवालों पर चुप्पी साध गई।



पुलिस पर उठे सवाल 
  • पीस कमेटी की बैठक में ही तनाव की आशंका थी, तो पुलिस ने विसर्जन के लिए अतिरिक्त इंतजाम क्यों नहीं किए? 
  • शनिवार को पड़ोसी जिलों गोंडा और बलरामपुर में विसर्जन के दौरान हुए हंगामे के बाद भी बहराइच में सावधानी क्यों नहीं बरती गई? 
  • विसर्जन जुलूस के साथ अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम क्यों नहीं किया गया?
  • हंगामे की शुरुआत पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को तुरंत मौके पर क्यों नहीं भेजा गया?
  • पुलिस ने सिर्फ दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों पर ही लाठीचार्ज क्यों किया? दूसरे पक्ष पर सख्ती क्यों नहीं दिखाई गई?
  • दूसरे पक्ष की संख्या अधिक होने पर तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  • वज्र वाहन जैसे उपकरण कहां थे?
  • वरिष्ठ अधिकारी मौके पर देर से क्यों पहुंचे और कार्रवाई के नाम पर चुप्पी क्यों साधे रहे?
  • युवक की हत्या के बाद भी देर रात तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
ये भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : रामगोपाल का हुआ अंतिम संस्कार, क्षेत्र में अभी भी तनाव की स्थिति

पुलिस ने सवालों पर साधी चुप्पी
जब पुलिस से तैयारियों को लेकर सवाल किए गए तो पुलिस ने सभी सवालों पर चुप्पी साधे रखी और कोई जवाब नहीं दिया। सीएम योगी की सख्ती के बाद लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : बहराइच हिंसा : बवाल के बाद इंटरनेट बंद, पुलिस ने 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया

ऐसे हुआ विवाद
महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन हो रहा था। यात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते और जयकारा लगाते जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर गैर समुदाय के लोगों ने भीड़ पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में रेहुवा मंसूर गांव का रहने वाला राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Also Read