Gorakhpur News : तेज बारिश के बीच खुद छाता लेकर निकले सीएम योगी, गायों को खिलाया गुड़ और चना

UPT | तेज बारिश के बीच खुद छाता लेकर निकले मुख्यमंत्री योगी

Jun 26, 2024 12:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह खुद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भारी बारिश के बीच छाता लेकर निकले और गोशाला में गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला में श्यामा, गौरी, गंगा ...

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। इसके बाद गोशाला जाकर गौसेवा की। सीएम योगी ने गोशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया।

गौरतलब है कि बारिश के बीच सीएम योगी खुद छाता लेकर गोशाला पहुंचे। उनके साथ मंदिर के लोग, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

सीएम योगी की आवाज सुनकर गायें दौड़ी आईं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। सीएम योगी की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी,गुड़ और चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Also Read