संपूर्ण समाधान दिवस : समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

UPT | लोगों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह।

Feb 03, 2024 23:31

जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें। भूमि विवादों का समाधान कराएं। खलिहान की भूमि, चकरोड अथवा नाला सहित सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटवाएं तथा उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें।

Deoria News (बैकुंठ नाथ शुक्ल) : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में फरवरी के पहले शनिवार को तहसील रुद्रपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के
सम्बन्ध में निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें। भूमि विवादों का समाधान कराएं। खलिहान की भूमि, चकरोड अथवा नाला सहित सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटवाएं तथा उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी होती है यदि लेखपाल अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी । उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। 

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे़ मामलों की सुनवाई की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 9,  पुलिस विभाग के 8,  विकास के 6, समाज कल्याण के 1 तथा अन्य विभाग के 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से  2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष 33 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।
 

Also Read