विकसित भारत संकल्प यात्रा : गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री ने किए अथक प्रयास, आगे भी करेंगे : दयाशंकर सिंह

Uttar Pradesh Times | गरीबों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Jan 21, 2024 17:01

मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए दो महीना पूरा होने जा रहा है।

Deoria News (बैकुंठ नाथ शुक्ल) : विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खंड देसही देवरिया के ग्राम सभा नौतन हथियागड और मुंडेरवा देउरबा पहुंची। जहां संकल्प यात्रा के पहुंचने पर समस्त ग्रामवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रही है केंद्र सरकार
मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए दो महीना पूरा होने जा रहा है।

हजारों गांवों में पहुंची यात्रा
इस दो महीने में यह यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ दो हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहती है। इसलिए गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी
सदर सांसद डॉ.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचे। देवरिया में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम योजनाओं का लाभ देने के लिए सशक्त माध्यम बन कर उभर रही है। यात्रा के दौरान लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी दर्ज कराए हैं। उन्होंने नल से जल कनेक्शन, शौचालय, नि:शुल्क इलाज, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया।

कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होगा
भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि संकल्प यात्रा में चलने वाला विकास रथ विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ कहने लगे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। इसलिए जिन गांवों में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी अभी नहीं पहुंची है वहां पहुंचेगी। कार्यक्रम को श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जितेन्द्र प्रताप राव, राजेश कुमार मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, रीतु शाही, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अंबुज शाही, विजय श्रीवास्तव ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, संजय त्रिपाठी, मंडल संयोजक सोनू मद्धेशिया, ग्राम प्रधान नौतन हरिलाल यादव, ग्राम प्रधान देउरबा अभिषेक पासवान, उमापति, शुभम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read