गोरखपुरवासियों के लिए खुशखबरी : मेडिसिटी योजना में बढ़ी भूखंडों की संख्या, आमंत्रित किए जाएंगे आवेदन

UP Times | मेडिसिटी योजना में बढ़ी भूखंडों की संख्या

Dec 31, 2023 14:14

गोरखपुरवासियों के लिए जीडीए से अच्छी खबर है। जहां खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिह्नित मेडिसिटी योजना में भूखंडों की संख्या बढ़ा दी गई है...

Short Highlights
  • मेडिसिटी योजना में बढ़ी भूखंडों की संख्या
  • आमंत्रित किए जाएंगे आवेदन
     
Gorakhpur News: गोरखपुरवासियों के लिए जीडीए से अच्छी खबर है। जहां खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिह्नित मेडिसिटी योजना में भूखंडों की संख्या बढ़ा दी गई है। दरअसल बड़े भूखंडों की मांग न होने के कारण गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने क्षेत्रफल कम कर दिया है, जिससे भूखंडों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पहले लगभग 50 भूखंड थे जो बढ़कर 71 हो गए हैं। इनके लिए नए साल के पहले सप्ताह में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिसिटी विकसित करने का निर्देश दिया था, इसके बाद खोराबार क्षेत्र में लगभग 75 एकड़ जमीन पर मेडिसिटी योजना लॉन्च की गई है।

मॉल बनाने का भी प्रस्ताव
जीडीए द्वारा लांच की गई सीएम योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना में शॉपिंग मॉल बनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही बड़े-बड़े भूखंड अस्पतालों के लिए छोड़े गए थे, लेकिन चिकित्सकों ने बड़े भूखंड लेने में असमर्थता जताई थी। आवेदन भी बहुत काम आए थे। ऐसे में अब जीडीए ने इसमें बदलाव करते हुए नए सिरे से भूखंडों का क्षेत्रफल तय कर दिया है। हालांकि क्लीनिक लेने में बचे भूखंडों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि मेडिसिटी योजना में भूखंडों का क्षेत्रफल कम किया गया है, जिससे उनकी संख्या बढ़ गई है। जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

मेडिसिटी परियोजना को लेकर जारी रहा धरना
इस परियोजना का काम पिछले तीन दिनों से ठप है। जमीन बचाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष तारा देवी का कहना है, कि जब तक उचित मुआवजा निर्धारित नहीं हो जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्राधिकरण को तब तक जमीन पर काम नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण तय जमीन पर कोई काम नहीं  कर पा रहा है। जिसके चलते इसके आवंटन को लेकर आवेदन का काम भी अटक रहा है।

Also Read