Gorakhpur News : छात्राओं की पिटाई करने वाली वार्डन की संविदा समाप्त, वीडियो हुआ था वायरल...

UPT | बच्चियों की पिटाई करती वार्डन।

Aug 05, 2024 16:40

खबर गोरखपुर से है, जहां जिले के खजनी में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा समाप्त की जा रही है। वार्डेन अर्चना पाण्डेय द्वारा छात्राओं की...

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है, जहां जिले के खजनी में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई करने वाली वार्डन अर्चना पाण्डेय की संविदा समाप्त की जा रही है। वार्डन अर्चना पाण्डेय द्वारा छात्राओं की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। छात्राओं ने रोस्टर के अनुसार, भोजन न देने की शिकायत की थी, जिस पर वार्डन ने छात्राओं को डंडे से पीटा था। उसके बाद वीडियो में छात्राएं अपनी चोट दिखाती नजर आ रहीं थीं। 

जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
इस संबंध में बीएसए रामेंद्र सिंह ने बताया कि खजनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का प्रकरण संज्ञान में है। इसमें वार्डन ने कुछ बच्चियों की पिटाई की थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में समिति ने जांच कर रिपोर्ट दे दी है। 
इसमें वार्डन की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वीडियो के आधार पर जांच में वार्डेन दोषी पाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चियों को चोट लगी थी, वे अब स्वस्थ्य हैं। उनकी पढ़ाई अच्छे ढंग से चल रही है।

Also Read