Jhansi News : बारिश ने रोक दी सफर की रफ्तार, झांसी-बीना रेलमार्ग पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

UPT | भारतीय रेल।

Jul 26, 2024 01:07

झांसी-बीना रेलमार्ग पहाड़ों से घिरा होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया। ट्रैक पर पानी भर जाने से 16 पैसेंजर ट्रेनें और 6 मालगाड़ियां प्रभावित हुईं। सुबह 5.10 बजे से 9.28 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।

Jhansi News : झांसी में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण झांसी-बीना रेलमार्ग जलमग्न हो गया। जिसके चलते कई पैसेंजर और मालगाड़ियां प्रभावित हुईं। लगभग 4 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। क्या हुआ?   पानी जमा हो गया  झांसी-बीना रेलमार्ग पहाड़ों से घिरा होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया। ट्रैक पर पानी भर जाने से 16 पैसेंजर ट्रेनें और 6 मालगाड़ियां प्रभावित हुईं। सुबह 5.10 बजे से 9.28 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। प्रभावित ट्रेनों में हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।   रेलवे अधिकारी का बयान रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के कारण धौर्रा रेलखंड पर जलभराव होना आम बात है। हालांकि, रेल यातायात को जल्द ही सामान्य कर दिया गया। 

Also Read