Kanpur News: नेताजी एक्सप्रेस का एसी हुआ खराब, तो गर्मी से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

UPT | ट्रेन

Jun 15, 2024 11:00

भीषण गर्मी के बीच नेताजी एक्सप्रेस के दो कोच का एसी खराब हो गया। यात्रियों ने टूंडला से इटावा तक हंगामा किया। इटावा में एसी ठीक हुआ, तो कानपुर पहुंचते ही फिर खराब हो गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया। 

Kanpur News:: नई दिल्ली से हावड़ा जा रही नेताजी एक्सप्रेस के दो कोचों का अचानक एसी खराब हो गया। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने टूंडला जंक्शन से इटावा तक हंगमा किया। इटावा में गैस की कमी से एसी की कूलिंग बंद होने की बात सामने आई। कंप्रेसर में गैस भरकर उसे ठीक कर ट्रेन को रवाना किया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही एसी ने फिर काम करना बंद कर दिया। इससे नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन समस्या को दूर कर ट्रेन को तीन घंटे बाद रवाना किया गया।

ट्रेन संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस (पूर्व का नाम कालका एक्सप्रेस) शुक्रवार को इटावा जंक्शन पर निर्धारित समय से सुबह 26 मिनट देरी से पहुंची। प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन रुकते ही कोच ए—3 और ए—2 के यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जांच कर कूलिंग के लिए गैस डाली गई। एसी को सही करने के दस मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि गैस की कमी के कारण दो कोच के एसी काम नहीं कर रहे थे।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर छह पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि एसी कूलिंग नहीं कर रही है। महिलाए, बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से बेहाल हैं। नया इंजन लगाया गया, तीन घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
 

Also Read