औरैया में प्रेम संबंधों में बाधा बने तीन बच्चों को मां ने नदी में डुबाकर मार डाला। वहीं, चौथे बच्चे ने भाग कर जान बचाई। महिला के पति की दो साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के परिवारिक देवर से प्रेम संबंध हो गए थे। महिला देवर से शादी करना चाहती थी। लेकिन प्रेमी बच्चों का पालन—पोषण करने से इंकार कर रहा था।