Kanpur News : दरोगा का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर

फ़ाइल फोटो | विष्णु शर्मा

Oct 24, 2024 18:13

कानपुर के काकादेव थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।यह घटना उस दौरान हुई जव सब इंस्पेक्टर जिम करके बाहर निकला और घर पहुचा फिर अचानक उसके सीने में दर्द उठने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा।जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गई।

Kanpur News : कानपुर के काकादेव थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।यह  घटना उस दौरान हुई जव सब इंस्पेक्टर जिम करके बाहर निकला और घर पहुचा फिर अचानक उसके सीने में दर्द उठने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही उसके परिजनों ने उसे जमीन पर गिरते देखा परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।

दिल का दौरा पड़ने से सब इंस्पेक्टर की हुई मौत
बता दें कि थाना काकादेव थाने में तैनात विष्णु शर्मा जो 2022 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। गुरुवार सुबह वह जिम गए हुए थे।जिम करने बाद सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा अपने घर पहुचे और उन्होंने थोड़ी देर बाद दूध पिया।जिसके कुछ देर बाद उनके सीने में दर्द हुआ और वह अचानक जमीन पर गिर पड़े।परिजनों ने जब विष्णु को जमीन पर गिरे हुए देखा तो अचानक घर मे चीख पुकार मच गई जिसके बाद परिजन और दरोगा के साथी पुलिस कर्मी उसे कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर पहुचे।तभी विष्णु शर्मा ने अचानक दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए।सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा को सीसामऊ थाना से स्थानांतरित कर काकादेव थाना में नवीन तैनाती मिली थी। उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये लोग रहे मौजूद
सूचना पाकर डीसीपी सेंट्रल जोन दिनेश त्रिपाठी, हैलेट चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडेय, सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु और काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल में पहुंचे।विष्णु शर्मा की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस विभाग ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है और परिवार को संवेदना प्रकट की है।

Also Read