Kanpur News: शिक्षिका के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, ऑपेरशन त्रिनेत्र के जरिये दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Oct 23, 2024 16:33

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की हनुमंतविहार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।हनुमंतविहार थाने की पुलिस टीम ने बीते शनिवार को उस्मानपुर इलाके के तुलसी विहार में शिक्षका के घर हुई चोरी का खुलासा किया है।पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की हनुमंतविहार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।हनुमंतविहार थाने की पुलिस टीम ने बीते शनिवार को उस्मानपुर इलाके के तुलसी विहार में शिक्षका के घर हुई चोरी का खुलासा किया है।चोरों ने शिक्षिका के घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके वाद वह मौके से फरार हो गए थे साथ ही चोरों द्वारा की गई घटना के बाद वह गेट फांदते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।जिसमे एक बाल अपचारी भी है।

पुलिस ने शिक्षिका के घर हुई चोरी का किया खुलासा
वही इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीते शनिवार को हनुमंतविहार के उस्मानपुर स्थित तुलसी विहार के एक अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाली शिक्षका पुष्पा वर्मा के घर पर ताला डला देख दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।वही शिक्षिका स्कूल से पढ़ाकर जब घर लौटी तो घर का ताला टूटा देख चोरी की घटना की जानकारी हुई थीं।शिक्षिका का आरोप था कि चोरों ने घर मे रखे 18 लाख के जेवर और 50 हजार रुपये नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद एक चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में गेट फांदते हुए दिखाई दिया था।जिसके बाद सूचना पर पॅहुची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की तो आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से एक कैमरे में बर्रा स्थित तिकुनिया पार्क में जो बाल अपचारी है जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था वह कपड़े बदलते हुए दिखाई दिया था।जिसके बाद पुलिस ने उसके आगे और कैमरो को देखा तो इनकी गिरफ्तारी हुई।जिसमे पकड़े गए अभियुक्तों में एक ने अपना नाम अंशु बताया है जबकि एक बाल अपचारी है। अंशु ही उसको स्कूटी से शिक्षिक के घर के सामने छोड़ने के बाद वहां से चल गया था।

डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
वही डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लगभग सभी माल बरामद कर लिया है और जो कुछ बाकी माल है उसकी बरामदगी की जा रही है।वही पकड़े गए अभियुक्त अंशु का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।अंशु के ऊपर बर्रा,गुजैनी,बिधनू सहित कई थानों से पहले से 6 मुकदमे है और जो दूसरा बाल अपचारी है उसके भी ऊपर पहले से 4 मुकदमे है।

Also Read