कन्नौज बस-टैंकर की भिड़ंत के बाद चारों तरफ बिखर गए शव : किसी के हाथ-पैर तो किसी का सिर धड़ अलग था, लाशों के ढेर देख बेहोश हुईं महिलाएं

UPT | एक्सप्रेवे पर हादसा

Dec 07, 2024 22:47

कन्नौज्ज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस सकरावा थाना क्षेत्र के 141 किमी पर यूपीडा के खड़े वाटर टैंकर में पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।

Short Highlights
  • प्रधानमंत्री ने जताया दुख, पीएम फंड से मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद
  • एक ही चालक लगातार चला रहा था बस, सुबह दिल्ली से आई थी बस, और फिर लौट रही थी
  • हादसे में बस चालक और पौधों को पानी डाल रहे युवक की भी हुई मौत
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक खौफनाक घटना सामने आई है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की भिड़ंत के बाद जिसने भी नजारा देखा उसकी रूह कांप गई। बस के आसपास यात्रियों की शव बिखरे पड़े थे। किसी का सिर धड़ से अलग था, तो कई शवों के हाथ-पैर, अंगुलियां अलग थीं। सड़क खून से लाल पड़ी थी, घायल तड़प रहे थे। चारो तरफ चीखपुकार का माहौल था। स्थानीय ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची महिलाएं शवों के ढ़ेर देखकर बेहोश गईं। पुलिस ने स्थानीय लोगों को हटाकर बचाव कार्य किया।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे का मंजर देखकर राहत बचाव कार्य में जुटे कर्मचारी भी सहम गए। सड़क पर यात्री इधर-उधर पड़े थे। हर किसी के शरीर से खून बह रहा था। किसी के सिर फटे थे, तो किसी के होंठ, कान और शरीर के अन्य हिस्से जख्मी थे। यहीं नहीं पता चल रहा था कि किसकी मौत हो गई, और कौन घायल है। सन्नाटे के बीच यात्रियों की चीख पुकार आसपास के गांव तक पहुंच रही थी।

बस के अंदर खून की धार लग गई 
बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी खबरा गांव निवासी सौरभ प्रकाश ने बताया कि तेज आवाज के साथ बस पलट गई। जिसकी वजह से एक के ऊपर एक यात्रियों का ढ़ेर लग गया। चीखपुकार के बीच कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। बस के अंदर चारो तरफ खून की धार लगी थी। बस की दीवारों पर मांस के टुकड़े और खून के छींटे थे। चीखपुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कई जिलों की फोर्स मौके पर पहुंची 
एक्सप्रेवे पर हादसे की सूचना मिलते ही सकरावा थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद इटावा, औरैया समेत अन्य जिलों से फोर्स पहुंच गया। सैफई मेडिकल कॉलेज की 12 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दूसरी लेन में पहुंचा टैंकर 
बस और टैंकर की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि जाली तोड़ते हुए टैंकर दूसरी लेन पर पहुंच गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन टैंकर से नहीं टकराया। इसकी चपेट में आकर एक और हादसा हो सकता था। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। टैंकर के दो पहिए बाहर निकल आए, जो हादसे वाली पट्टी पर ही रह गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

Also Read