खौफनाक हादसा: जर्जर विद्यालय का लेंटर भरभरा कर गिरा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Sep 04, 2024 14:30

कन्नौज में प्राथमिक विद्यालय के जर्जर कमरे का लेंटर तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान लेंटर भरभरा का कर गिर गया, जिसके मलबे में अनिरुद्ध दब गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक हादसा सामने आ आया है। कन्नौज में जर्जर विद्यालय के कमरे को तोड़ते समय अचानक लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। लेंटर के मलबे में मजदूर दब गया, परिजन उसे निकालकर सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सौरिख थाना क्षेत्र स्थित नगला डडुअन गांव में मंगलवार शाम चार बजे प्राथमिक विद्यालय के जर्जर कमरे का लेंटर तोड़ा जा रहा था। गांव का ही अनिरुद्ध उर्फ वीरभान छज्जे पर बैठा था। अचानक कमरे का लेंटर छज्जा समेत भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके मलबे में अनिरुद्ध दब गया। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकल कर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पत्नी की हालात बिगड़ी 
अनिरुद्ध की मौत खबर जब परिजनों को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी उर्मिला देवी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार में एक बेटा दीपांशु (12), बेटी किरन (10), उपासना (08) समेत सभी बेहाल हैं। सौरिख थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप 
अनिरुद्ध के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन जब अनिरुद्ध को लेकर अस्पताल पहुंचे थे तो उसकी सांसे चल रही थीं। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, बुलाने के बाद भी डेढ़ घंटे तक डॉक्टर नहीं आए। यदि समय से इलाज मिल जाता तो जान बच सकती थी।

Also Read