नवाब सिंह के करीबी के कोल्ड स्टोर पर एसडीएम ने चस्पा किया नोटिस : खाली कराने के दिए निर्देश, ग्राम समाज की जमीन पर था अवैध कब्जा

UPT | नवाब सिंह

Aug 21, 2024 22:24

कन्नौज में जिला प्रशासन का एक्शन देखने को मिला है। दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोर पर नोटिस चस्पा कर उसे खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कोल्ड स्टोर अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ है। जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी।

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और उनके करीबियों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार के कोल्ड स्टोर पर एसडीएम ने नोटिस चस्पा किया है। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर कोल्ड स्टोर बनाया गया ​था। जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम समाज की जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि जमीन खाली नहीं की गई, तो बुलडोजर का एक्शन देखने को मिल सकता है।

ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव के पास बने कोल्ड स्टोर पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने नोटिस चस्पा किया है। जिला प्रशासन की तरफ से कानपुर के बिठूर निवासी अरविंद यादव को ग्राम समाज की जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई है। अरविंद यादव ने अवैध कब्जा कर कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया था।

दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह के छोटे के छोटे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरपाल सिंह के साले हैं। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने की​ शिकायत एसडीएम से की गई थी। जिसपर उन्होंने टीम बनाकर जांच कराई। ग्राम समाज की जमीन की पैमाइश कराई, तो कोल्ड अवैध जमीन पर बना हुआ पाया गया। इस पर नोटिस चस्पा कराते हुए। अरविंद यादव से ग्राम समाज की जमीन खाली करने के निर्देश दिए हैं। 

Also Read