बाबूपुरवा में कारोबारी के साथ लूट : पैसों से भरा बैग लेकर भागे, पुलिस की टीमें कर रही तलाश

UPT | बाबूपुरवा में कारोबारी के साथ लूट

Sep 22, 2024 01:53

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। कल रात, बाबूपुरवा थाने से चंद कदम दूर, लुटेरों ने एक गल्ला व्यापारी को रोका, धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए

Short Highlights
  • बाबूपुरवा में कारोबारी के साथ लूट
  • बदमाशों ने धक्का देकर गिराया
  • पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटीं
Kanpur News : कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। कल रात, बाबूपुरवा थाने से चंद कदम दूर, लुटेरों ने एक गल्ला व्यापारी को रोका, धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद, पीड़ित ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ, एसीपी बाबूपुरवा सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, जानकारी मिलते ही कई व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और शातिरों की गिरफ्तारी कर घटना के खुलासे की मांग की।

बदमाशों ने धक्का देकर गिराया
ज्ञात हो कि किदवई नगर के H2 ब्लॉक निवासी गल्ला कारोबारी अंशुल गुप्ता की कलेक्टर गंज थाने के पास दुकान है। रोज की तरह, रात 11:00 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। अंशुल गुप्ता के पास दुकानदारी का साढ़े तीन लाख रुपए और दुकान की चाबी एक बैग में रखी हुई थी। जब वह टाटमिल पुल की ओर बढ़ रहे थे, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कहा कि "पीछे तुम टक्कर मारकर भाग रहे हो।" अंशुल अभी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। उनके गिरते ही बदमाश बैग छीनकर भाग निकले।

पीड़ित ने 112 पर दी सूचना
घटना के तुरंत बाद पीड़ित कारोबारी ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ अंकित सिंह, एडीसीपी मनोज पांडे, एसीपी किदवई नगर और बाबूपुरवा थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। व्यापारी नेताओं ने भी डीसीपी साउथ से वारदात के शीघ्र खुलासे और माल की बरामदगी की मांग की। व्यापारी ने बताया कि घटना बाबूपुरवा थाने से महज 500 मीटर दूरी पर घटी है, जिससे स्पष्ट होता है कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती है।

पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटीं
इस मामले पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने कहा कि डायल 112 पर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में लूट की घटना की सूचना मिली थी। इसमें पता चला कि एक गल्ला व्यापारी दुकान बंद करके आ रहा था, तभी नए पुल के पास एक बाइक सवार ने उन्हें रोका और बहस के बाद उनका बैग छीनकर फरार हो गया। घटना का संज्ञान लेते हुए कई टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read