गंदे पानी में सब्जी धोते वेंडर का वीडियो वायरल : लोगों में आक्रोश, पुलिस ने की जांच, आप भी पढ़िए क्या निकली सच्चाई

UPT | गंदे पानी में सब्जी धोने का वायरल वीडियो।

Sep 15, 2024 01:18

कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां वायरल वीडियो में सड़क किनारे बारिश के बाद गड्ढे में भरे गंदे पानी में सब्जी विक्रेता सब्जी धोता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस पर लोगों ने रेाष जताया है।

Kanpur News :  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सब्जी विक्रेता सड़क किनारे गड्ढों में भरे गंदे पानी में भिंडी धोता नजर आ रहा है। घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इस पर आपत्ति जताई और सब्जी धोते हुए विक्रेता का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि किसी  आधिकारिक स्रोत द्वारा नहीं की गई है।

चौबेपुर बेला रोड इलाके का है वीडियो 
कहा जा रहा है कि यह वीडियो कानपुर के चौबेपुर बेला रोड इलाके का है, जहां एक सब्जी विक्रेता बारिश के बाद सड़क किनारे हुए जलभराव के गंदे पानी में अपनी सब्जी धो रहा था। राहगीरों ने यह देखा और आपत्ति जताते हुए पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जब लोगों ने उससे उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम नौशाद बताया। वीडियो के वायरल होने के बाद, कानपुर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

पुलिस की जांच और घटना की सच्चाई
वीडियो के वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। पुलिस जांच में पाया गया कि सब्जी विक्रेता नौशाद का ठेला पलट गया था, जिससे ठेले पर रखी भिंडी सड़क पर गिर गई थी। वह सड़क पर गिरी भिंडी को उठाकर वापस ठेले में रख रहा था। उसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को गलत संदर्भ में लिया गया और नौशाद का मकसद गंदे पानी में सब्जी धोना नहीं था, बल्कि वह अपनी गिरी हुई सब्जी को समेट रहा था। 

घटना को लेकर नाराजगी 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कानपुर में लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले में गलतफहमी हुई है और सब्जी विक्रेता का कोई बुरा इरादा नहीं था। 

घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल 
यह घटना एक सामान्य गलती से शुरू हुई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे जनता में गलतफहमी पैदा हो गई। हालांकि पुलिस की जांच से स्थिति स्पष्ट हो गई है, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया के प्रभाव और वायरल वीडियो के परिणामों को भी दर्शाती है। 

Also Read