बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप: इलाज कराने से मना कर मायके में छोड़ दिया, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

UPT | पुलिस से न्याय की गुहार लगाता पिता।

Sep 28, 2024 17:43

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव धरौली निवासी शिवदयाल ने अपनी बेटी को ससुराल में परेशान किए जाने पर न्याय की गुहार लगाई है। शिवदयाल ने थाने और जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव धरौली निवासी शिवदयाल ने अपनी
बेटी को ससुराल में परेशान किए जाने पर न्याय की गुहार लगाई है। शिवदयाल ने थाने और जनसुनवाई के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी संध्या को शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा
लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

शादी के बाद से बिगड़ी बेटी की तबीयत
शिवदयाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संध्या की शादी 25 अप्रैल 2024 को विनीत, पुत्र बेचेलाल निवासी महुआकोला के
साथ धूमधाम से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही संध्या की तबीयत बिगड़ने लगी। जब उन्होंने अपने दामाद से संध्या का
इलाज कराने को कहा, तो विनीत ने लापरवाही बरतते हुए इलाज कराने से मना कर दिया और संध्या को मायके में छोड़कर
चला गया। तब से शिवदयाल अपनी बेटी का इलाज और देखभाल कर रहे हैं, जिस पर लाखों रुपये का खर्च हो चुका है।

दामाद पर धमकी और गाली गलौज का आरोप
शिवदयाल का कहना है कि जब उन्होंने अपने दामाद विनीत से बेटी के इलाज की बात की, तो विनीत ने उन्हें गाली-गलौज
की और बेटी को तलाक देने की धमकी दी। शिवदयाल ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत गंभीर है, और इसी वजह से
उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग की है। उन्होंने ससुराल पक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की
है ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके।

पीड़िता ने भी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
संध्या ने भी अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे मानसिक
और शारीरिक रूप से परेशान करते रहे। शुरुआत में कुछ दिनों तक इलाज करवाया गया, लेकिन फिर उसे मायके भेज दिया
गया। तब से संध्या के मायके वाले ही उसकी देखभाल कर रहे हैं। संध्या का कहना है कि उसके ससुराल वाले न तो उसका
इलाज करवा रहे हैं और न ही उसे अपने साथ रखना चाहते हैं। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल वालों पर कड़ी
कार्रवाई की मांग की है।

शिवदयाल और संध्या ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया
जाए। 

Also Read